एसएनसी द्वारा विभिन्न बंदरगाह प्राधिकरणों के लिए तटीय सुरक्षा सेमिनार का आयोजन

एसएनसी द्वारा विभिन्न बंदरगाह प्राधिकरणों के लिए तटीय सुरक्षा सेमिनार का आयोजन

09 और 10 अक्तूबर 2018 को केरल और लक्षद्वीप व मिनीकॉय द्वीपों के पोर्ट ऑफिसर्स और सुपरवाइजरों, लाइटहाउस कीपर और नेवल रिपोर्टिंग ऑफिसर्स के लिए नौसेना बेस, कोच्ची में तटीय सुरक्षा पर एक दो दिवसीय प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया। इस वार्षिक प्रशिक्षण सेमिनार का लक्ष्य राज्य के संपूर्ण तटीय सुरक्षा संगठन के बहुमूल्य व अविभाज्य भाग, नागरिकों को तटीय सुरक्षा व तटीय रक्षा के पहलुओं से अवगत कराना है। इस सेमिनार में तटीय सुरक्षा के सैद्धांतिक व व्यवहारिक दोनों पहलुओं से जुड़े संवादात्मक सत्र शामिल थे। इन प्रशिक्षार्थियों को पोतों, पनडुब्बियों और विमानों, तटीय सुरक्षा को खतरे की पहचान करना, इसके साथ ही इन खतरों से निपटने के लिए सशस्त्र बलों और सिविल एजेंसियों के पास उपलब्ध संसाधनों की जानकारी जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस सेमिनार में डाइविंग स्कूल में गोताखोरी प्रदर्शन और फ्लोट्स और डाइविंग क्राफ्ट की पहचान पर प्रयोगात्मक क्लास के साथ ही भा नौ पो द्रोणाचार्य, नेवल कोस्ट बैटरी, और फोर्ट कोच्चि में कोस्ट गार्ड के रीजनल ऑपरेशंस सेंटर का दौरा भी शामिल था।

Back to Top