रियर एडमिरल किरण देशमुख वीएसएम ने नौसेना गोदीबाड़ा विसाखापट्नम में एडमिरल सुपरिंटेंडेंट का पदभार संभाला

रियर एडमिरल किरण देशमुख वीएसएम ने नौसेना गोदीबाड़ा विसाखापट्नम में एडमिरल सुपरिंटेंडेंट का पदभार संभाला

15 नवंबर, 2018 को एक औपचारिक समारोह के दौरान रियर एडमिरल किरण देशमुख, वीएसएम ने नौसेना गोदीबाड़ा विसाखापट्नम में रियर एडमिरल अमित बोस, वीएसएम से एडमिरल सुपरिटेंडेंट का पदभार ग्रहण किया।

रियर एडमिरल किरण देशमुख को मार्च 1986 में भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्त हुआ था। फ्लैग ऑफिसर डीएसएससी वेलिंगटन तथा आईआईटी चेन्नई के पूर्व छात्र हैं। विशिष्ट सेवा मेडल प्राप्तकर्ता, किरण देशमुख ने अपने नौसेना के कैरियर में अनेक प्रमुख पदों पर कार्य किया जिनमें जहाजों पर नियुक्तियों में भारतीय नौसेना के पोतों रणजीत, रणवीर, दिल्ली तथा तबर पर नियुक्तियां तथा तटीय नियुक्तियों में कमान इंजीनियरिंग ऑफिसर, पूर्वी नौसेना कमान, प्रमुख निदेशक पोत उत्पादन तथा नौसेना गोदीबाड़ा, विसाखापट्नम में विभिन्न नियुक्तियां शामिल हैं। फ्लैग रैंक में, रियर एडमिरल किरण देशमुख नौसेना मुख्यालय में एसीओएम (डीएंडआर) तथा पूर्वी नौसेना कमान में सीएसओ (तकनीकी) के पद पर कार्य किया।

रियर एडमिरल अमित बोस जोकि नौसेना गोदीबाड़ा में 10 माह तक प्रमुख रहे थे, वे अब नई दिल्ली में असिस्टेंट चीफ ऑफ मेटेरियल (आधुनिकीकरण) के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे।

  • रियर एडमिरल किरण देशमुख वीएसएम  ने नौसेना गोदीबाड़ा विसाखापट्नम में एडमिरल सुपरिंटेंडेंट का पदभार संभाला
Back to Top