8वीं भारत-म्यांमार समन्वित गश्त अंडमान व निकोबार कमान में आरंभ

8वीं भारत-म्यांमार समन्वित गश्त अंडमान व निकोबार कमान में आरंभ

म्यांमार नौसेना पोत यूएमएस किंग तबिनश्वेहती (773) और यूएमएस इनले (ओपीवी-54) 20 मई 2019 को अंडमान व निकोबार कमान में 8वीं भारत-म्यांमार समन्वित गश्त (आईएमसीओआर) के 'उद्घाटन समारोह' के लिए पोर्ट ब्लेयर पहुंचे कोमोडोर ह्तीन विन, कमांडर, अयेयार्वादी नौसेना कमान के नेतृत्व में म्यांमार प्रतिनिधिमंडल ने 20 मई 2019 को कोमोडोर आशुतोष रिधोरकर, वीएसएम, नेवल कंपोनेंट कमांडर से मुलाकात की।

दोनों नौसेनाओं के बीच कोरपेट पहल का उद्देश्य आतंकवाद, अवैध रूप से मछली पकड़ना, नशीले पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी, अवैध शिकार और दोनों राष्ट्रों के हितों को नुकसान पहुंचाने वाली अन्य अवैध गतिविधियों की समस्या का हल निकालना है। मार्च 2013 में शुरू की गई कोरपेट श्रृंखला ने पारस्परिक समझ को बढ़ाया है और समुद्री पारस्परिकता के लिए दोनों नौसेनाओं के बीच उन्नत व्यावसायिक बातचीत को मजबूत किया है।

म्यांमार के पोत यूएमएस किंग तबिनश्वेहती और यूएमएस इनले 20 से 28 मई 2019 तक भारतीय नौसेना पोत सरयू के साथ समन्वित गश्त का कार्य पूरा करेंगे। दोनों नौसेनाओं से समुद्री गश्ती विमान द्वारा गश्त के प्रयासों को बढ़ावा दिया जाएगा। ये पोत दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के साथ-साथ गश्त करते हुए चार दिन की अवधि में लगभग 725 किमी की दूरी तय करेंगे। ये पोत म्यांमार नौसेना पोत पर कोरपेट के 'समापन समारोह' से पहले समन्वित गश्त के समुद्री चरण के दौरान संयुक्त रूप से युद्धाभ्यास और ड्रिल का कार्य भी पूरा करेंगे।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top