पूर्वी नौसेना कमान द्वारा एडमिरल सुनील लांबा, सीएनएस को विदाई

पूर्वी नौसेना कमान द्वारा एडमिरल सुनील लांबा, सीएनएस को विदाई

पूर्वी नौसेना कमान ने एडमिरल सुनील लांबा, पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी, नौसेना प्रमुख की विदाई की। 16 मई 2019 को नौसेना प्रमुख ने समुद्र में पूर्वी बेड़े की सवारी की। वाइस एडमिरल करमबियर सिंह, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इस्टर्न नेवल कमांड और रियर एडमिरल सूरज बेरी, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट भी समुद्र में इस अभ्यास के दौरान सीएनएस के साथ थे। बाद में, एडमिरल लांबा ने कमान के अधिकारियों, नाविकों और रक्षा असैनिकों से बातचीत की।

श्रीमती रीना लांबा ने नौसेना पत्नी कल्याण संघ की गतिविधियों में सबसे आगे रहते हुए नव्वा द्वारा चलाए जा रहे 'बालवाड़ी' और 'संकल्प' स्कूलों के माध्यम से वंचित और विशेष बच्चों पर मुख्य रूप से ध्यान दिया है। कमान से अपनी विदाई के दौरान, प्रथम महिला ने नव्वा (पूर्वी क्षेत्र) द्वारा उनके सम्मान में आयोजित मिलन में कमान की महिलाओं से बातचीत की और विशाखापत्तनम की कुछ नव्वा सुविधाओं का दौरा किया। 15 मई 2019 को भीमुनीपत्तनम में भा नौ पो कलिंग, नौसेना स्टेशन में श्रीमती रीना लांबा द्वारा एक नए नव्वा केंद्र का भी उद्घाटन किया गया।

नव्वा अध्यक्षा श्रीमती रीना लांबा के साथ एडमिरल सुनील लांबा पूर्वी नौसेना कमान के तीन दिवसीय विदाई दौरे पर पहुंचे और 17 मई 2019 को वे विशाखापत्तनम से रवाना होंगे।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top