विशाखापट्टनम में एचएडीआर पर आईओएनएस कार्यकारी समूह की बैठक का आयोजन

विशाखापट्टनम में एचएडीआर पर आईओएनएस कार्यकारी समूह की बैठक का आयोजन

27 सितंबर 18 को रियर एडमिरल महेश सिंह, चीफ स्टाफ ऑफिसर (ऑपरेशंस) पूर्वी नौसेना कमान द्वारा मैरीटाइम वॉरफेयर सेंटर, विशाखापत्तनम में मानवीय सहायता व आपदा राहत (एचएडीआर) पर हिन्द महासागर नौसेना संगोष्ठी (आईओएनएस) की तीसरी बैठक का आयोजन किया गया। दो दिन चले इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, फ्रांस, इंडोनेशिया, इरान, केन्या, ओमान व थाईलैंड सहित आईओएनएस के सदस्य देशों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने उनकी नौसेनाओं द्वारा विभिन्न एचएडीआर ऑपरेशंस के आयोजन के दौरान प्राप्त अनुभवों व सीखे गए अभ्यासों को साझा किया और हिन्द महासागर क्षेत्र (आईओआर) में संयुक्त एचएडीआर ऑपरेशंस के दौरान ग्रहण की जाने वाली सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं पर विचार किया।

शुक्रवार को एक टेबल टॉप अभ्यास भी निर्धारित किया गया है, जिसके तहत आईओआर में प्रमुख आपदाओं के वास्तविक परिदृश्य की नक़ल की जाएगी और इस क्षेत्र में प्रभावी संयुक्त एचएडीआर ऑपरेशन के समन्वित प्रयासों पर काम किया जाएगा। इस कार्यक्रम के समापन पर भविष्य में एचएडीआर सहायता प्रदान करने के लिए दिशानिर्देश तैयार किए जाएंगे।

2008 में भारतीय नौसेना द्वारा आरंभ, आईओएनएस का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र से संबंधित समुद्री मुद्दों पर चर्चा करने और सदस्य देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक खुला व समावेशी मंच प्रदान करते हुए हिन्द महासागर के तटीय देशों की नौसेनाओं के बीच समुद्री सहयोग को बढ़ाना है। वर्तमान में इसमें 24 सदस्य व आठ पर्यवेक्षक नौसेनाएं शामिल हैं।

  • विशाखापट्टनम में एचएडीआर पर आईओएनएस कार्यकारी समूह की बैठक का आयोजन
  • विशाखापट्टनम में एचएडीआर पर आईओएनएस कार्यकारी समूह की बैठक का आयोजन
  • विशाखापट्टनम में एचएडीआर पर आईओएनएस कार्यकारी समूह की बैठक का आयोजन
  • विशाखापट्टनम में एचएडीआर पर आईओएनएस कार्यकारी समूह की बैठक का आयोजन
Back to Top