समर सेवा स्टार

Samar Seva Star

प्राधिकार

राष्ट्रपति सचिवालय अधिसूचना संख्या 15-Pres/67 दिनांक 26 जनवरी, 67 तथा 38-Pres/67 दिनांक 29, अप्रैल 67

पात्रता की शर्तें

यह वर्ष 1965 में पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान सशस्त्र बलों के कर्मियों एवं नागरिकों की सेवाओं के सम्मान स्वरूप दिया जाने वाला पुरस्कार है। पात्रता की अन्य शर्तें निम्नानुसार हैं:

नियमित सेना, रिज़र्व बल, प्रादेशिक सेना और रक्षक योद्धा के सभी कर्मी।

  • ऐसे सभी कर्मी, जिन्होंने 5 अगस्त 65 और 25 जनवरी 66 के बीच किसी सैन्य टुकड़ी/सक्रिय सेवा के संचालन या पदक के चयन हेतु योग्य समझे जाने वाले क्षेत्रों में कम से कम दस दिनों तक सक्रिय सेवा प्रदान की है।
  • ऐसे सभी कर्मी, जिन्होंने प्रत्येक युद्ध क्षेत्र के लिए निर्दिष्ट अवधि के दौरान किसी भी युद्ध क्षेत्र में एक दिन की न्यूनतम अर्हकारी अवधि के लिए अपनी सेवाएं प्रदान की है।
  • वायु अवलोकन चौकी पर सेवारत सैन्य टुकड़ी के कर्मी, जिन्होंने चालक दल के सदस्य के तौर पर या तो दुश्मन के इलाके में अथवा 5 अगस्त 65 और 25 जनवरी 66 के बीच पदक के चयन हेतु योग्य समझे जाने वाले क्षेत्रों में कम से कम तीन सक्रिय सेवा को अंजाम दिया या सक्रिय सेवाओं के दौरान कुल पांच घंटे उड़ान भरी।
  • एयर ट्रांसपोर्ट आर्गेनाईजेशन, रियर एयरफील्ड सप्लाई आर्गेनाईजेशन, फॉरवर्ड एयरफील्ड सप्लाई आर्गेनाईजेशन, एयर डिस्पैच यूनिट में प्रभावी कार्यभार संभालने वाले कर्मी तथा अंतर-संचार विमान के साथ उड़ान भरने वाले कर्मी, जिन्होंने 5 अगस्त 65 और 25 जनवरी 66 के बीच पदक के चयन हेतु योग्य समझे जाने वाले क्षेत्रों में चालक दल के सदस्य के तौर पर तीन उड़ानों को सफलतापूर्वक पूरा किया है अथवा परिचालन के दौरान कुल दस घंटे उड़ान भरा हो; इसके अलावा नौसेना या वायु सेना से जुड़े सैन्य कर्मी भी अपनी सेवा के लिए उपयुक्त पात्रता की शर्तों के अनुसार पुरस्कार के योग्य होंगे।

नौसेना कर्मी

  • ऐसे नौसेना कर्मी, जो 6 सितंबर से 23 सितंबर 65 के बीच समुद्री आवीक्षण के लिए अरब सागर में भारतीय नौसेना के जहाज पर न्यूनतम दस दिनों तक तैनात थे;
  • नवल एयर स्क्वाड्रन के चालक दल के सदस्यों के रूप में 6 सितंबर से 23 सितंबर 1965 के बीच समुद्र के निर्दिष्ट क्षेत्रों में आवीक्षण के लिए कम से कम तीन सामरिक गतिविधियों को अंजाम दिया या परिचालन के दौरान कुल दस घंटे उड़ान भरने वाले कर्मी, तथा
  • सेना या वायु सेना से जुड़ी नौसेना कर्मी भी अपनी सेवा के लिए उपयुक्त पात्रता की शर्तों के अनुसार पुरस्कार के योग्य होंगे।
Back to Top