स्वच्छ भारत पखवाड़ा - एस एन सी

स्वच्छ भारत पखवाड़ा - एस एन सी

दक्षिणी नौसेना कमान के अधीन विभिन्न इकाइयों द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के रूप में, सफाई की मुहिम 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक शुरू की जा रही है। इस मुहिम के रूप में, भा नौ पो वेंदुरुथी की टीम ने 16 सितंबर 2018 को फोर्ट कोच्चि में समुद्र तट की सफाई की। भा नौ पो वलसुरा में भी प्रशिक्षुओं तथा ब्लॉक में रहने वाले कर्मचारियों द्वारा ‘श्रमदान’ किया गया एवं क्षेत्र की सफाई की। केन्द्रीय विद्यालय, वलसुरा के बच्चों ने आवासीय क्षेत्रों तथा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सफाई जागरूकता मार्च आयोजित किया। भा नौ पो चिल्का में 16 सितंबर, 2018 को एक सामूहिक श्रमदान किया गया एवं झील के किनारे की सफाई की गयी। खुले क्षेत्रों की सफाई के अलावा, इकाइयों ने पौधारोपण, सड़क के किनारे के पौधों को साफ करने, कचरे को बायो-डिग्रेडेबल और गैर-बायो-डिग्रेडेबल में विभक्त करने, पोस्टर, निबंध तथा स्लोगन (नारा) प्रतियोगिता, पर्यावरण संबंधी जागरूकता अभियान, कचरे के डिब्बे लगाना, कंपोस्ट के गड्ढे के निर्माण तथा बहुत-सी अन्य गतिविधियों को आयोजित किया।

Back to Top