वाइस एडमिरल एसआर सरमा, एवीएसएम, वीएसएम ने युद्धपोत उत्पादन व अधिग्रहण नियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला

वाइस एडमिरल एसआर सरमा, एवीएसएम, वीएसएम ने युद्धपोत उत्पादन व अधिग्रहण नियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला

वाइस एडमिरल एसआर सरमा, एवीएसएम, वीएसएम ने 30 नवंबर 2019 को वाइस एडमिरल अजय कुमार सक्सेना, पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम से युद्धपोत उत्पादन व अधिग्रहण नियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला।

वाइस एडमिरल एसआर सरमा को 31 मार्च 1983 में भारतीय नौसेना में कमीशन किया गया था, और इन्होंने निर्देशित मिसाइल विध्वंसक भा नौ पो मैसूर के इलेक्ट्रिकल अधिकारी के रूप में कार्य किया था। फ्लैग ऑफिसर के रूप में, इन्होंने नौसेना मुख्यालय में मटेरियल सहायक प्रमुख (सूचना प्रौद्योगिकी व प्रणाली), विशाखापत्तनम में एडमिरल सुपरिंटेंडेंट डॉकयार्ड, पूर्वी नौसेना कमान में मुख्य स्टाफ अधिकारी (टेक), विशाखापत्तनम में नौसेना परियोजना महा निदेशक और दिल्ली में उन्नत प्रौद्योगिकी पोत परियोजना महा निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था।

सीडबल्यूपीएंडए के रूप में, उनके ऊपर भारत और विदेश दोनों में, शिपयार्ड्स में निर्माणाधीन सभी पोतों और पंडुब्बियों के अधिग्रहण की ज़िम्मेदारी है। वे नौसेना के डिजाइन निदेशालय के प्रमुख हैं और जहां इनके ऊपर पोतों और पंडुब्बियों को डिजाइन करने और साथ ही निदेशालयों के निर्माणाधीन पोतों और पंडुब्बियों का परिचालन करने की भी ज़िम्मेदारी है।

38 से भी अधिक वर्षों तक उत्कृष्ट सेवा देने के बाद वाइस एडमिरल एके सक्सेना 30 नवंबर 2019 को सेवानिवृत्त हुए और इस दौरान इन्होंने सीडबल्यूपीएंडए के रूप में 01 नवंबर 2018 से 13 माह तक कार्य किया।

  • वाइस एडमिरल एसआर सरमा, एवीएसएम, वीएसएम ने युद्धपोत उत्पादन व अधिग्रहण नियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला
Back to Top