लोनावला में असैन्य नागरिक पोत की मदद लेकर दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा मेडिकल निकासी उपलब्ध करवाई गई

लोनावला में असैन्य नागरिक पोत की मदद लेकर दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा मेडिकल निकासी उपलब्ध करवाई गई

24 मई 2019 को, लक्षद्वीप और मिनिकॉय (एलएंडएम) द्वीपों के इंदिरा गांधी अस्पताल, एंड्रोथ के चिकित्सा विज्ञान निदेशक ने नौसैनिक बेस, भा नौ पो द्वीपरक्षक से संपर्क किया और एक 23 वर्षीय गर्भवती रोगी को एंड्रोथ से कवारत्ती द्वीप ले जाने के लिए मेडिकल निकासी का अनुरोध किया। जटिलताओं की वजह से महिला के लिए सर्जरी द्वारा प्रसव करवाना जरूरी था जो सुविधाओं की कमी की वजह से एंड्रोथ में संभव नहीं था।

चूंकि आइलैंड हेलीकॉप्टर (पवन हंस) गैर-परिचालानात्मक था, इसलिए रोगी को वायु-यान द्वारा नहीं ले जाया जा सकता था। नौसेना अधिकारी प्रभारी (एलएंडएम), भा नौ पो द्वीपरक्षक और नौसेना टुकड़ी, एंड्रोथ ने इस मेडिकल निकासी के लिए दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) और नागरिक प्रशासन से बातचीत की। एसएनसी के तहत एक असैन्य नागरिक पोत एमवी ट्राइटन को इसके चल रहे नौसैनिक परिचालानात्मक कार्य को रोक कर भेजा गया ताकि रोगी को जल्द-से-जल्द एंड्रोथ ले जाया जा सके।

24 मई 2019 को 21:00 बजे चिकित्सा कर्मी और रक्षक दल के साथ मरीज को एमवी ट्राइटन लिबर्टी पर चढ़ाया गया और 25 मई 2019 को 04:00 बजे कवारत्ती में उतारा गया। रोगी की सर्जरी 06:00 बजे हुई और उसने एक लड़की को जन्म दिया। 16 मई 2019 को एसएनसी ने एक ऐसी ही निकासी की थी जिसमें एक बेहोश महिला रोगी को नौसैनिक हेलीकॉप्टर द्वारा कोच्चि से कवारत्ती पहुंचाया गया था।

एमपीवी ट्राइटन लिबर्टी एक ऐसा पोत है जिसे भारतीय नौसेना द्वारा एलएंडएम द्वीपों पर रसद समर्थन के लिए तैनात किया गया है। इसे 15 मार्च 2019 को नौसेना में शामिल किया गया था और यह अब तक एलएंडएम में 10 से ज़्यादा सैन्य कार्रवाई पूरी कर चुकी है। इसकी लंबाई 58.7 मीटर और चौड़ाई 14.6 मीटर है और इसमें 65 टन की बोल्लार्ड पुल क्षमता है। यह 4.5 मीटर ड्राफ्ट पर 1350 टन माल ले जा सकती है और इसकी अधिकतम गति 12 समुद्री मील यानी लगभग 20 किमी प्रति घंटा है। पोत में उन्नत अग्निशमन प्रणाली लगी हुई है, जिससे इसे समुद्र में मानवीय और आपदा राहत कार्यों के लिए भी काम में लाया जा सकता है। पोत के एकीकरण से खास भूमिका वाले कार्यों के लिए रसद सहायता कार्यों में नौसैनिक पोतों को मदद मिलेगी।

  • लोनावला में असैन्य नागरिक पोत की मदद लेकर दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा मेडिकल निकासी उपलब्ध करवाई गई
  • लोनावला में असैन्य नागरिक पोत की मदद लेकर दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा मेडिकल निकासी उपलब्ध करवाई गई
  • लोनावला में असैन्य नागरिक पोत की मदद लेकर दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा मेडिकल निकासी उपलब्ध करवाई गई
  • लोनावला में असैन्य नागरिक पोत की मदद लेकर दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा मेडिकल निकासी उपलब्ध करवाई गई
  • लोनावला में असैन्य नागरिक पोत की मदद लेकर दक्षिणी नौसेना कमान द्वारा मेडिकल निकासी उपलब्ध करवाई गई
Back to Top