मडगास्कर में मानवीय सहायता और आपदा राहत प्रदान करने के लिए भारतीय नौसेना ने 'ऑपरेशन वनिला' आरंभ किया

मडगास्कर में मानवीय सहायता और आपदा राहत प्रदान करने के लिए भारतीय नौसेना ने 'ऑपरेशन वनिला' आरंभ किया

दक्षिणी हिंद महासागर में मिशन पर तैनात भारतीय नौसेना पोत ऐरावत को मडगास्कर से प्राप्त अनुरोध पर एंट्सीरानना भेजा गया है। यह पोत 'ऑपरेशन वनिला;' के अंतर्गत मानवीय सहायता व आपदा राहत मिशन में भाग लेगा जिसे डाएन से हुए विनाश के बाद मडगास्कर की प्रभावित जनता को सहायता देने के लिए शुरू किया गया है।

पोर्ट कॉल के दौरान, यह पोत, भारतीय दूतावास और मडगास्कर की सरकार के साथ तालमेल में बाढ़ से प्रभावित जनता की सहायता के लिए राहत कार्य शुरू करेगा। भारतीय नौसेना चिकित्सा शिविर स्थापित करने और भोजन, पानी और राहत की अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान करने के लिए तैयार है।

परिस्थिति पर निगरानी रखी जा रही है और भारतीय नौसेना मडगास्कर में स्थानीय जनता को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top