भा नौ पो नेताजी सुभाष ने मनाया 20वां कारगिल विजय दिवस

भा नौ पो नेताजी सुभाष ने मनाया 20वां कारगिल विजय दिवस

कारगिल विजय दिवस के समारोह के भाग के रूप में, भा नौ पो नेताजी सुभाष द्वारा 26 जुलाई 2019 को एक स्टेशन वॉकथन का आयोजन किया गया, जिसे स्टेशन के सबसे कनिष्ठ नाविक द्वारा हरी झंडी दी गई। जीआरएसई में भा नौ पोतों, डीएससी के कर्मचारियों, रक्षा असैनिकों और उनके परिवारों सहित नेवल स्टेशन कोलकाता की सभी संबद्ध इकाइयों के सैनिकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस वॉकथन से पहले कारगिल ऑपरेशन और युद्ध में भारतीय नौसेना की भागीदारी पर संक्षिप्त जानकारी दी गई। कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए लस्कर युद्ध स्मारक में औपचारिक माल्यार्पण समारोह आयोजित किया गया। पश्चिम बंगाल के नौसेना प्रभारी अधिकारी ने भी फोर्ट विलियम स्थित विजय स्मारक में माल्यार्पण समारोह में भाग लिया, जिसका नेतृत्व जीओसी-इन-सी ईस्टर्न कमांड द्वारा किया गया था। सशस्त्र बलों और राज्य सरकार के अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अलावा, नव्वा कोलकाता ने लक्ष्मीपत सिंघानिया अकादमी के सहयोग से कोलकाता में आठ स्कूलों के स्कूली बच्चों के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top