भा नौ पो तीर पर सवार एनसीसी कैडेट्स विदेशी तैनाती से वापस लौटे

भा नौ पो तीर पर सवार एनसीसी कैडेट्स विदेशी तैनाती से वापस लौटे

भा नौ पो तीर, जो कि दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) के तहत भारतीय नौसेना का एक कैडेट प्रशिक्षण पोत है, जिसके ऊपर देश के अलग-अलग हिस्सों से एनसीसी के नौसेना विंग के 14 कैडेट सवार थे, “प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन” (1टीएस) की विदेशी तैनाती के समापन पर कोच्चि वापस लौटा।

29 फरवरी 2020 को भा नौ पो तीर पर सवार एनसीसी कैडेट्स का विस्तृत परिचय संरचित प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए समुद्र में जीवन के विभिन्न पहलुओं से, विशेष रूप से भारतीय नौसेना की भूमिका से कराया गया। कैडेट्स ने पोत की सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पोर्ट लुइस, मॉरिशस में एक वृद्धाश्रम में पोत के समुदाय संपर्क कार्यक्रम के दौरान, अपने जोश और सेवा से एनसीसी कैडेट्स ने वहां के निवासियों का दिल जीत लिया। कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के चलते बातचीत को सीमित रखा गया। पोत पर भारतीय नौसेना के अधिकारियों के साथ-साथ मालदीव, सेशेल्स, बांग्लादेश, श्रीलंका और म्यांमार के विदेशी सवारों और प्रशिक्षुओं के साथ नियमित बातचीत से भी कैडेट्स को बहुत कुछ जानने को मिला।

कोविड 19 महामारी के चलते 1टीएस पोतों की विदेशी तैनाती का समय कम करना पड़ा और समुद्र में 14-दिन की क्वारंटाइन अवधि को पूरा करने के बाद 04 अप्रैल 2020 को पोत वापस बंदरगाह लौट आए। पोतों पर सामाजिक दूरी की अव्यवहार्यता के चलते, अपने कर्मचारियों सहित पूरे पोत को दस्ता मान कर क्वारंटाइन किया गया। एहतियात के तौर पर पोतों का चालक दल और एनसीसी कैडेट्स को बंदरगाह पर 14-दिन की अतिरिक्त क्वारंटाइन अवधि में रखा गया है।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top