भारतीय नौसेना ने विशाखापत्तनम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया

1971 के युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की जीत की 50 वीं वर्षगांठ और भारत की आजादी के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में स्वर्णिम विजय वर्ष और आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत 26 अगस्त 2021 को भा नौ पो एकसिला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एनटीआर ट्रस्ट ब्लड बैंक, विशाखापट्टनम के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर भा नौ पो एकसिला की भी 21वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन ईएनसी के कमांड मेडिकल ऑफिसर, सर्जन रियर एडमिरल राहुल रे ने किया। उन्होंने रक्तदाताओं से बातचीत की और नेक कार्य में उनके योगदान की सराहना की। इस कार्यक्रम में 155 स्वैच्छिक रक्तदाताओं द्वारा उत्साहजनक भागीदारी देखी गई जिसमें नौसेना के जवान और उनके परिवार और आईएनएस एकसिला और विशाखापत्तनम में स्थित ईएनसी की अन्य इकाइयों के सिविलियन कर्मचारी शामिल थे। दान किया गया रक्त एनटीआर ट्रस्ट ब्लड बैंक, विशाखापट्टनम को सौंपा गया।

Back to Top