भारतीय नौसेना और श्रीलंका नौसेना के बीच 8वीं नौसेना-से-नौसेना कर्मचारी वार्ता

भारतीय नौसेना और श्रीलंका नौसेना के बीच 8वीं नौसेना-से-नौसेना कर्मचारी वार्ता

27 फरवरी से 01 मार्च 2019 तक भारतीय नौसेना (आईएन) और श्रीलंका नौसेना (एसएलएन) के बीच 8वीं नौसेना से नौसेना वार्ता का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। वार्ता की सह-अध्यक्षता, भारतीय नौसेना से रियर एडमिरल अतुल आनंद, असिस्टेंट चीफ ऑफ़ नेवल स्टाफ (विदेशी सहयोग और खुफिया) और श्रीलंका नौसेना से रियर एडमिरल वाईएन जयराथना, डायरेक्टर जनरल ट्रेनिंग थे। वाइस एडमिरल एमएस पवार, डिप्टी चीफ ऑफ़ नेवल स्टाफ ने भी रियर एडमिरल वाईएन जयराथना, डायरेक्टर जनरल ट्रेनिंग को बुलाया। कर्मचारी वार्ता के दौरान, द्विपक्षीय अभ्यास के संचालन और प्रशिक्षण, हाइड्रोग्राफी और विमानन सहायता में सहयोग से संबंधित मामले सहित नौसैनिक सहयोग से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। श्रीलंका नौसेना के प्रतिनिधिमंडल ने मेसर्स बीईएल, गाजियाबाद और आईएफसी-आईओआर, गुरुग्राम का भी दौरा किया, जहां उन्हें क्रमशः रक्षा प्रणालियों और भारतीय तटीय निगरानी प्रणाली के बारे में बताया गया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top