पश्चिमी नौसेना कमान द्वारा पश्चिम लहर अभ्यास का आयोजन

पश्चिमी नौसेना कमान द्वारा पश्चिम लहर अभ्यास का आयोजन

12 फरवरी, 2018 को पश्चिमी समुद्र तट पर 'पश्चिम लहर' कोड के नाम वाली तीनों सेनाओं के समुद्रिक अभ्यास का शुभारंभ हुआ। इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के पश्चिमी नौसेना कमान से बड़ी संख्या में युद्धपोतों, पनडुब्बियों और विमानों ने भाग लिया। इसके अलावा, अन्तरसंक्रियता के निर्माण हेतु पूर्वी नौसेना कमान, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय तटरक्षक बल की इकाइयों ने भी भाग लिया। इस अभ्यास में 40 से अधिक युद्धपोतों एवं पनडुब्बियों, इतनी ही संख्या में समुद्रिक निरीक्षण पोतों, लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टरों तथा भारतीय नौसेना एवं आईएएफ के दूर से संचालित विमानों ने भाग लिया। अभ्यास के दौरान संक्रियात्मक कार्यों के लिए, सेना के उभयचर ब्रिगेड के घटकों के साथ-साथ सशस्त्र बलों के उभयचर क्षमताओं की तैनाती की जाएगी और उनका परीक्षण किया जाएगा।

इस अभ्यास में प्रारंभिक चरण के दौरान कई हथियारों की फायरिंग शामिल हैं, जिनमें मिसाइल, बंदूक और टारपीडो से फायरिंग को सम्मिलित किया गया है। अभ्यास के दूसरे चरण को पश्चिमी नौसेना कमान की संक्रियात्मक योजनाओं की पुष्टि करने और इसे परिष्कृत करने के लिहाज से तैयार किया गया है।

Back to Top