नौसेना विमान यार्ड, कोच्चि के लिए नए कमोडोर अधीक्षक की नियुक्ति

नौसेना विमान यार्ड, कोच्चि के लिए नए कमोडोर अधीक्षक की नियुक्ति

नौसेना विमान यार्ड, कोच्चि के लिए नए कमोडोर अधीक्षक की नियुक्ति

कमोडोर रमेश मेनन को नौसेना विमान यार्ड, कोच्चि के कमोडोर अधीक्षक तौर पर नियुक्त किया गया है। नौसेना विमान यार्ड सी किंग तथा चेतक हेलीकॉप्टरों और भारतीय नौसेना द्वारा संचालित विदेशी एवं स्वदेशी विमानों के एयरफ्रेम इलेक्ट्रिकल और वैमानिकी पुर्जों के लिए दक्षिणी नौसेना कमान की उच्च स्तर की मरम्मत करने वाली संस्था है।

कमोडोर मेनन भारतीय नौसेना में 1991 में शामिल हुए थे और वे खास तौर पर सी किंग हेलीकॉप्टरों के रखरखाव की विशेषज्ञता वाले एक एयर इंजीनियर ऑफिसर हैं। वे पहले एकीकृत मुख्यालयों रक्षा मंत्रालय (नौसेना), नई दिल्ली में वायु रसद सहायता निदेशालय के प्रधान निदेशक के तौर पर कार्यरत थे। उन्होंने नौसेना में बहुत सारे तकनीकी पदों पर भी काम किया है, जैसे कि, नौसेना विमानन के मुख्यालय में वरिष्ठ कर्मचारी तकनीकी अधिकारी, पूर्वी नौसेना कमान में कमान वायु तकनीकी अधिकारी और भा नौ पो गरुड़ में स्टेशन एयर इंजीनियर अधिकारी।

Back to Top