नौसेना की पहलें एसएनसी स्वच्छता पखवाड़ा-II एसएनसी स्वच्छता पखवाड़ा - I भारतीय नौसेना द्वारा हरियाणा के पलवल जिले में स्थित अमरपुर में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पोरबंदर में रक्तदान शिविर का आयोजन भा नौ पो कलिंगा में रक्तदान शिविर का आयोजन भा नौ अ पो कस्तूरी में मल्टीस्पेशिएलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन भा नौ पो परंदू में रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तदान शिविर - भा नौ अ पो संजीवनी वाडा नरसापुरम, रामबली, विशाखापत्तनम में चिकित्सा शिविर का आयोजन नौसेना स्टेशन करंजा द्वारा आयोजित मेडिकल कैंप भा नौ अ पो नवजीवनी में रक्तदान शिविर का आयोजन नौसेना डॉकयार्ड विशाखापत्तनम में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन तिरुनेलवेली सिटी ने नेक कार्यों के लिए नौसेना के योगदान की सराहना की भा नौ पो विश्वकर्मा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन नेवी वीक गतिविधियों के रूप में भा नौ पो वल्सुरा में रक्तदान शिविर का आयोजन दक्षिणी नौसेना कमान में सामुदायिक सेवाओं के रूप में, बुजुर्गों को सैन्य जीवन में अंतदृष्टि पूर्वी नौसेना कमान ने श्रीकाकुलम जिले के अक्कुपल्ली गांव में राहत शिविर लगाया नौसेना की ओर से एक मानवीय स्पर्श ‘कम्प्रेशन ओन्ली लाइफ सपोर्ट’ पर सोमा द्वारा प्रशिक्षण वर्कशॉप का आयोजन भा नौ पो कट्टाबोमैन में मल्टी-स्पेसियालिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन भारतीय नौसेना द्वारा नौसेना सप्ताह - 2018 के रूप में दक्षिणी नौसेना कमान में सामुदायिक सेवाओं का आयोजन किया ईएनसी द्वारा श्रीकाकुलम जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन भा नौ पो देगा में रक्तदान शिविर का आयोजन ईएनसी में विशाल रक्तदान शिविर के साथ नौसेना दिवस – 2018 के जश्न की शुरुआत भा नौ पो नेताजी सुभाष में मछुआरा समुदाय के लिए झरखाली, दक्षिण 24 परगना में चिकित्सा शिविर का आयोजन डीएससी कर्मियों के लिए मूलभूत जीवनरक्षक स्पोर्ट तथा प्राथमिक उपचार की कार्यशाला भारतीय नौसेना पराचिकित्सा कौशल प्रतियोगिता भा नौ पो हमला, मुंबई में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया पटुली, कोलकाता में नेशनल एग्जिबिशन-कम-फेयर 2018 में भागीदारी रक्तदान शिविर थीम्ड 'रक्त दान ,जीवन बचाओ' आईएनएस इंडिया, नई दिल्ली द्वारा आयोजित आईएनएचएस कल्याणी ने मधुमेह मेलिटस-हालिया प्रगति पर सीएमई कार्यक्रम का आयोजन किया भारतीय नौसेना ने थारुवाइकुलम, तुतीकोरिन में कम्युनिटी इंटरैक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया आईएनएस वलसुरा में रक्त दान शिविर आयोजित भारतीय नौसेना त्रिशूर, केरल में सुरक्षा अभियान आयोजित करते हुए भारतीय नौसेना द्वारा तटीय पुलिस के लिए ट्रेनिंग कैप्सूल कोच्चि में शामिल कमोर्टा और 37 विंग कार्निक में भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित बहु विशिष्ट स्वास्थ्य शिविर राजभाषा के क्रियान्वयन के लिए ईएनसी द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित 'पैरामेडिक्स द्वारा लड़ाकू दुर्घटना देखभाल - आगे रास्ता' पर निरंतर चिकित्सा शिक्षा केरल के तटीय पुलिस कार्मिक की एसएनसी ट्रेनिंग आरंभ ग्रीन हमला ग्रीन मुंबई नौसेना आईएनएस विरबाहू में रक्त दान शिविर आयोजित करता है पोर्ट ब्लेयर में स्वच्छता पखवाड़ा 2017 तटीय सुरक्षा जागरूकता अभियान कोल्लम में आयोजित किया गया नौसेना सप्ताह 2017 समारोहों के हिस्से के रूप में औरंगाबाद (जिला पलवल) में नौसेना स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया भारतीय नौसेना लक्षद्वीप द्वीपसमूह में मेडिकेयर अभियान आयोजित करता है भारतीय नौसेना द्वारा अचुतपुरम में आयोजित मेडिकल कैंप आईएनएस विश्वकर्मा में रक्तदान शिविर दक्षिणी नौसेना कमान में 'देने का उत्सव - दान उत्सव' स्वच्छ और हरित नौसेना के लिए पहल मेघध्रीपेटा कॉलोनी में नौसेना सामुदायिक दिवस समारोह भारतीय नौसेना द्वारा 7 एनसीसी यूनिट के कैडेट्स के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट और फर्स्ट एड वर्कशॉप का आयोजन स्वदेशीकरण और नवाचार