नौसेनाध्यक्ष का कोच्चि दौरा

नौसेनाध्यक्ष का कोच्चि दौरा

05 मई 2019 को नौसेनाध्यक्ष एडमिरल सुनील लांबा पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए कोच्चि पहुंचे। उनके साथ नौसेना पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्षा श्रीमती रीनालांबा भी आई। सीएनएस और श्रीमती लांबा का स्वागत नौसेना एयर स्टेशन, भा नौ पो गरुड़ में वाइस एडमिरल अनिल चावला एवीएसएम, एनएम, वीएसएम, फ्लैगऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान और नौसेना पत्नी कल्याण संघ (दक्षिणी क्षेत्र) की अध्यक्षा श्रीमती सपना चावला द्वारा किया गया। अपने 41 वर्ष के लंबे और शानदार करियर के बाद 31 मई 2019 को पद छोड़ने और सेवानिवृत्त होने पर एडमिरल लांबा का एसएनसी का ये अंतिम दौरा होगा।

अपने दौरे के दौरान, सीएनएस नौसेना के भूतपूर्व अधिकारियों के संघ, नौसेना संघ की शासी परिषद बैठक और वार्षिक आम सभा की अध्यक्षता करेंगे। अपने दौरे के दौरान सीएनएस व्यावसायिक और कल्याणकारी दोनों प्रकार की अनगिनत अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।

सीएनएस और श्रीमती लांबा 07 मई 2019 को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

  • नौसेनाध्यक्ष का कोच्चि दौरा
  • नौसेनाध्यक्ष का कोच्चि दौरा
Back to Top