गोवा में कोविड परीक्षण सुविधा की स्थापना के लिए भारतीय नौसेना विमान ने मेडिकल टीम को प्रशिक्षण के लिए पुणे पहुँचाया

गोवा में कोविड परीक्षण सुविधा की स्थापना के लिए भारतीय नौसेना विमान ने मेडिकल टीम को प्रशिक्षण के लिए पुणे पहुँचाया

25 मार्च 2020 को भारतीय नौसेना का डोर्निएर विमान गोवा राज्य स्वास्थ्य विभाग के चार डॉक्टरों की टीम के साथ भा नौ पो हंसा से पुणे रवाना हुआ। डॉ. सावियो रोड्रिग्स, एचओडी माइक्रोबायोलॉजी, गोवा मेडिकल कॉलेज के नेतृत्व में इस मेडिकल टीम को गोवा में कोविड परीक्षण सुविधा की स्थापना के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

24 मार्च 2020 को देर रात फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग गोवा एरिया द्वारा वायु परिवहन प्रदान करने के लिए नौसेना से अनुरोध किया गया था। नौसेना ने तुरंत अनिवार्य प्रक्रिया आरंभ की और आज सुबह विमान ने अपनी उड़ान भरी। मेडिकल टीम ने कोविड-19 संदिग्धों के कुछ नमूनों पर परीक्षण भी किए।

प्रशिक्षण के समापन पर इस मेडिकल टीम के 27 मार्च 2020 को गोवा वापस लौटने की संभावना है।

  • गोवा में कोविड परीक्षण सुविधा की स्थापना के लिए भारतीय नौसेना विमान ने मेडिकल टीम को प्रशिक्षण के लिए पुणे पहुँचाया
Back to Top