आंध्र प्रदेश की तटीय सुरक्षा के ऊपर 5वीं शीर्ष समिति समीक्षा बैठक (एसीआरएम) का आयोजन 16 जुलाई 2021 को विशाखापत्तनम में किया गया

आंध्र प्रदेश की तटीय सुरक्षा के ऊपर 5वीं शीर्ष समिति समीक्षा बैठक (एसीआरएम) का आयोजन 16 जुलाई को विशाखापत्तनम द्वारा आयोजित किया गया था। उस समीक्षा बैठक की सह-अध्यक्षता वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह, एफ़ओसीइनसी ईएनसी और आंध्र प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री आदित्य नाथ दास आईएएस ने की थी जिसमें सभी हितधारकों, यानी आंध्र प्रदेश की सरकार, तट रक्षक बल, आईबी, कस्टम्स, सीआईएसएफ़, समुद्री पुलिस, मत्स्यपालन विभाग, लघु बंदरगाह प्राधिकरण और तेल ऑपरेटरों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समुद्री सुरक्षा के ऊपर सभी प्रमुख मुद्दों, पिछली बार 2019 में की गई समीक्षा के बाद से किए गए विकास और प्रगति पर चर्चा कर उन्हें उपयुक्त तरीके से संबोधित किया गया। तटीय सुरक्षा की समीक्षा के लिए स्थायी समिति (एससीआरसीएस) द्वारा प्राख्यापित विभिन्न कार्रवाईयां जैसे कि मछली पकड़ने की नाव की पहचान और संपर्क, उनकी कलर कोडिंग, तटीय पुलिस का प्रशिक्षण और उपकरण और बुनियादी सुविधाओं के विकास से जुड़े मुद्दे, ग्राम समिति की स्थापना आदि पर चर्चा और विचार किया गया और आगे की स्पष्ट योजना को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में आंध्र प्रदेश की तटीय सुरक्षा को मजबूत करने के समाधान ढूँढने और साथ ही सभी हितधारकों में बेहतर तालमेल स्थापित करने के लक्ष्य को हासिल किया गया। कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए 2020 में बैठक का आयोजन नहीं किया जा सका। उस बैठक के मौके पर श्री आदित्य नाथ दास, आईएएस ने वाइस एडमिरल ए.बी. सिंह के साथ चर्चा की और उन्हें कमान की गतिविधियों पर संक्षिप्त जानकारी प्रदान की गई। मुख्य सचिव को आंध्र प्रदेश में शुरू की जाने वाली विभिन्न मौजूदा और आगामी नौसैनिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की भी संक्षिप्त जानकारी दी गई। मुख्य सचिव ने भारतीय नौसेना को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और सभी हितधारकों से समयबद्ध तरीके से कार्रवाईयों को पूरा करने का आग्रह किया।

Back to Top