नेवल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयरोनॉटिकल टेक्नोलॉजी, कोच्चि में पासिंग आउट परेड का आयोजन

नेवल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयरोनॉटिकल टेक्नोलॉजी, कोच्चि में पासिंग आउट परेड का आयोजन

भारतीय नौसेना की 190 वरिष्ठ माध्यमिक भर्ती (एसएसआर) और भारतीय तट रक्षक बल के 16 ने 06 मार्च 2020 को आयोजित पीओपी में नेवल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एयरोनॉटिकल टेक्नोलॉजी से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इस पीओपी के द्वारा, जिसकी समीक्षा एनआईएटी के निदेशक द्वारा की गई, भारतीय नौसेना और तट रक्षक बल दोनों द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के विमानों पर 25 सप्ताह चले एयरोनॉटिकल विषयों और प्रायोगिक प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्राशिक बी. काम्बले, एनवीके (जीडी) और दीपक, एसएसआर/एनएएम को एयर इंजीनियरिंग (एई) ट्रेड में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। सुनाराम सिंह, एसएसआर/एनएओएम और राजमल, एसएसआर/एनएओएम को एयर वेपन्स (एडब्लू) ट्रेड में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। वैभव कसर, एसएसआर/ईएमए और संजीव, एसएसआर/ईएमए को एयर इलेक्ट्रिकल (एएल) ट्रेड में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। सुनील के. गोंडेला, एसआर/ईएमएआर और बसवा के. प्रसाद, एसएसआर/ईएमएआर को एयर रेडियो (एआर) ट्रेड में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। देवी प्रसाद बालाबंतारे, एसएसआर/एनएएम को सर्वश्रेष्ठ आल राउंडर घोषित किया गया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top