भा नौ पो विश्वकर्मा द्वारा एडवेंचर-कम-ट्रेकिंग कैंप का आयोजन

भा नौ पो विश्वकर्मा द्वारा एडवेंचर-कम-ट्रेकिंग कैंप का आयोजन

24 से 27 फरवरी 2020 तक तातीपुडी जलाशय में भा नौ पो विश्वकर्मा द्वारा एडवेंचर- कम-ट्रेकिंग कैंप का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय नौसेना और तट रक्षक के पांच महिला अधिकारियों और 47 हल आर्टिफिशर अपरेंटिस प्रशिक्षुओं सहित 25 प्रशिक्षु अधिकारियों ने भाग लिया।

शिविर के दौरान जोश दौड़, टेंट पिचिंग, रूट मार्च, 10 किमी क्रॉस कंट्री, नाइट नेविगेशन दौड़, टीम निर्माण अभ्यास, ट्रूप खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसी कई इंटर-डिवीज़नल गतिविधियों का आयोजन संघभाव और भाईचारा को बढ़ाने के लिए किया गया, ताकि प्रशिक्षुओं की शारीरिक सहनशक्ति और मानसिक शक्ति को बढ़ाया जा सके।

शिविर का समापन 27 फरवरी को कैंप फायर के साथ हुआ जिसके बाद प्रशिक्षुओं द्वारा मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कमान अधिकारी, भा नौ पो विश्वकर्मा द्वारा विजेताओं को व्यक्तिगत और टीम पुरस्कार दिए गए।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top