भा नौ पो विश्वकर्मा, विशाखापत्तनम में हल आर्टिफिसर की पासिंग-आउट परेड का आयोजन

भा नौ पो विश्वकर्मा, विशाखापत्तनम में हल आर्टिफिसर की पासिंग-आउट परेड का आयोजन

20 फरवरी 2020 को भा नौ पो विश्वकर्मा में भारतीय नौसेना के 51 एचए नाविकों और सात तट रक्षक बल यांत्रिकों सहित 58 हल आर्टिफिसर (एचए) प्रशिक्षुओं की पासिंग-आउट परेड आयोजित की गई। इस पासिंग-आउट परेड से, जिसकी समीक्षा कोमोडोर संजीव कपूर, कमान अधिकारी, भा नौ पो विश्वकर्मा ने की थी, ढाई वर्ष चले व्यावसायिक आरंभिक प्रशिक्षण का समापन हुआ जिसमें विभिन्न हल प्रणालियों और उपकरणों पर सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों प्रकार के प्रशिक्षण दिए गए।

जतिन कुमार, एचए अपरेंटिस को योग्यता के समग्र क्रम में प्रथम आने के लिए एफओसी-इन-सी दक्षिणी नौसेना कमान स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। अमन यादव, एचए ऐप को 'बेस्ट इन परेड ट्रेनिंग' के लिए 'विश्वकर्मा ट्रॉफी' से सम्मानित किया गया और वी एन के वर्मा, यांत्रिक एचए तट रक्षक बल प्रशिक्षुओं में अकादमिक में प्रथम आए।

सभी प्रशिक्षुओं, मेहमानों, पोत की कंपनी और उनके परिवार के लिए एक समापन समारोह भी आयोजित किया गया था। पास होने वाले सभी नाविक जल्दी ही सीमावर्ती युद्धपोतों पर नियुक्त किए जाएंगे।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top