अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के ऊपर वर्कशॉप – भा नौ पो वल्सुरा

अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के ऊपर वर्कशॉप – भा नौ पो वल्सुरा

23 और 24 अगस्त 2019 को भा नौ पो वल्सुरा में ‘अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी’ के ऊपर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा आयोजित तकनीकी उन्नतियों और मिशनों की जानकारी भारतीय नौसेना के समुद्री लड़ाकों के साथ जानकारी साझा करना था। पीएसएलवी और जीएसएलवी लॉन्च वेहिकल पर नज़र रखने के लिए रिसीवर तैयार करने वाले श्री दीपक पुत्रेवु (वैज्ञानिक ‘जी’), चंद्रयान-2 मिशन के डिप्टी परियोजना निदेशक और श्री कल्पेश बोर्सडिया (वैज्ञानिक ‘ई’) ने अलग-अलग विषयों पर बातचीत की, जिसमें चंद्रयान-2, मंगलयान, भारतीय क्षेत्रीय नेविगेशन सेटेलाईट प्रणाली (आईआरएनएसएस) और नागरिक, वैज्ञानिक और अनुसंधान उद्देश्यों के लिए प्रयुक्त किए जा रहे सेटेलाईट अनुप्रयोग शामिल थे।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top