नौसेना हेलीकाप्टर ने मुंबई में खोज और बचाव का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया

नौसेना हेलीकाप्टर ने मुंबई में खोज और बचाव का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया

25 जनवरी 2019 को 2135 बजे, समुद्री परिचालन केंद्र, मुंबई को पांच तटरक्षक अधिकारी और सेना के जवान समेत एक लापता सीबर्ड क्लास सेलिंग बोट के बारे में सूचना मिली। सूचना में बताया गया कि जब बोट मार्वे, मलाड से कोलाबा के आर्मी याचिंग नोड की ओर जा रही थी, तो प्रोंग्स लाइटहाउस के आसपास उसके पलटने की संभावना है। पश्चिमी नौसेना कमान ने तुरंत खोज और बचाव के लिए भा नौ पो शिकरा से रात में भेजे जाने योग्य सीकिंग 42C हेलीकॉप्टर को लॉन्च किया। रात्रि दृश्य का उपयोग करके हेलीकॉप्टर ने अंधेरी रात वाली स्थिति में सभी छह सुरक्षित लोगों को खोजा और और उन्हें लेकर 2320 बजे भा नौ पो शिकरा में वापस लौटा।

इसके बाद मेडिकल जांच के लिए सुरक्षित सभी छह लोगों को भा नौ अ पो अश्विनी में लाया गया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top