सोमा, मुंबई में ह्रदय और ट्रामा पुनर्वसन में सिमुलेशन आधारित प्रशिक्षण

सोमा, मुंबई में ह्रदय और ट्रामा पुनर्वसन में सिमुलेशन आधारित प्रशिक्षण

27 से 28 नवंबर 2018 को स्कूल ऑफ़ मेडिकल असिस्टेंट्स (सोमा), मुंबई में दक्षिण नौसेना कमान के नर्सिंग अधिकारियों और चिकित्सा सहायकों के लिए 'पुनर्वसन में सिमुलेशन' शीर्षक वाली दो दिवसीय सिमुलेशन आधारित प्रशिक्षण वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य बेसिक लाइफ सपोर्ट, एडवांस्ड कार्डियक लाइफ सपोर्ट और एडवांस्ड ट्रामा लाइफ सपोर्ट के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार ह्रदय और ट्रामा पुनर्वसन में प्रतिभागियों के ज्ञान और कौशल का विस्तार करना था। इस वर्कशॉप का आयोजन भा नौ अ पो अश्विनी के चिकित्सा स्टाफ के साथ-साथ सोमा के अनुदेशकों द्वारा किया गया था। एयरवे व डिफिकल्ट एयरवे प्रबंधन, नीडल क्रिकोथाइरोइडोटोमी और इंट्रा-वेनस और इंट्रा-ओसियस केन्युलेशन के ऊपर प्रतिनिधियों के कौशल विस्तार हेतु हाई फिडेलिटी सिमुलेशन मेनिक्विन (सिम-मैन 3जी) के ऊपर उन्होंने कठोर प्रायोगिक सत्रों में भाग लिया। प्रतिनिधियों को विभिन्न नर्सिंग प्रक्रियाओं और मेगाकोड अभ्यासों के सिमुलेशन के साथ मीडियम और लो फिडेलिटी सिमुलेशन मेनिक्विंस (नर्सिंग एन और मेगाकोड) पर भी प्रशिक्षित किया गया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top