भारतीय नौसेना अकादमी, एज्हिमला में शरद ऋतू 2018 के लिए पासिंग आउट परेड का आयोजन

भारतीय नौसेना अकादमी, एज्हिमला में शरद ऋतू 2018 के लिए पासिंग आउट परेड का आयोजन

26 नवंबर 2018 को भारतीय नौसेना अकादमी, एज्हिमला में एक शानदार पासिंग आउट परेड के आयोजन के बाद तंज़ानिया से एक अंतरराष्ट्रीय कैडेट सहित 317 मिडशिपमेन व भारतीय नौसेना और भारतीय तट रक्षक दल के कैडेट्स के प्रशिक्षण का समापन किया गया।

पास आउट होने वाले मिडशिपमेन और कैडेट्स का संबंध शरद ऋतू 2018 के विभिन्न कोर्सेज़ से था, अर्थात 95 भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (बीटेक), 95 भारतीय नौसेना अकादमी (एमएससी), 26 नौसेना उन्मुखीकरण कोर्स (विस्तारित) और 27 नौसेना उन्मुखीकरण कोर्स (सामान्य)। इस परेड में भारतीय नौसेना के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए पुरुषों के साथ-साथ 16 महिला कैडेट्स ने भी कंधे से कंधा मिलाते हुए भाग लिया।

इस परेड की समीक्षा वाइस एडमिरल अनिल कुमार चावला, एवीएसएम, एनएम, वीएसएम, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, दक्षिण नौसेना कमान द्वारा की गई, जिन्होंने औपचारिक समीक्षा के बाद नौ मेधावी मिडशिपमेन और कैडेट्स को पदक देकर सम्मानित किया। समीक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में पासिंग आउट कोर्स के प्रशिक्षुओं को बधाई दी और उन्हें भारतीय नौसेना के बुनियादी मूल्यों "कर्तव्य, सम्मान और साहस" को आत्मसात करने की सलाह दी । डॉ. सुधीर के जैन, निदेशक, आईआईटी गांधीनगर, वाइस एडमिरल आर बी पंडित, एवीएसएम, कमांडेंट, भारतीय नौसेना अकादमी, स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी और बाहर से आए मेहमान इस महत्वपूर्ण अवसर पर मौजूद थे।

पासिंग आउट परेड में सभी मिडशिपमेन और कैडेट्स के माता-पिता व अभिभावक भी उपस्थित हुए। भारतीय नौसेना अकादमी बीटेक कोर्स के लिए मिडशिपमेन विक्रांत नागपाल को 'राष्ट्रपति स्वर्ण पदक' से सम्मानित किया गया। नौसेना उन्मुखीकरण (विस्तारित) कोर्स के लिए कैडेट ऋषिकेश वेंगुर्लेकर को 'नौसेना प्रमुख स्वर्ण पदक' से सम्मानित किया गया। नौसेना उन्मुखीकरण (सामान्य) कोर्स के लिए कैडेट सैमसन मोज़ेस को 'नौसेना प्रमुख स्वर्ण पदक' से सम्मानित किया गया और कैडेट अनुराधा को सर्वश्रेष्ठ महिला कैडेट के लिए 'फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (दक्षिण) पदक' से सम्मानित किया गया।

इस शानदार समारोह के समापन पर सफल प्रशिक्षुओं ने दो स्तंभों का निर्माण करते हुए सलामी की स्थिति में अपनी चमचमाती तलवारों और राइफलों को पकड़ते हुए दुनिया भर के सशस्त्र बलों द्वारा सहयोगियों और कामरेडों की विदाई के समय बजाई जाने वाले मार्मिक विदाई धुन 'ऑल्ड लैंग साइन' के पारंपरिक संगीत पर आहिस्ता से मार्च करते हुए अकादमी के सलामी डायस, क्वार्टरडेक के आगे से परेड की। मास्ट के चारों ओर खड़े जूनियर टर्म के कैडेट्स ने पासिंग आउट कोर्स के कैडेट्स को विदाई दी और भारतीय नौसेना की एयर स्क्वाड्रन 550 के तीन नेवल डोर्नियर विमानों के एक बैच ने नौसेना में नए अधिकारियों का स्वागत करते हुए क्वार्टरडेक के ऊपर से कम ऊँचाई से उड़ान भरी।

परेड के समापन पर, पासिंग आउट परेड कोर्स के कैडेट्स के गर्व से भरे माता-पिता व अभिभावकों ने अपने बच्चों के कंधों पर नौसेना, और तट रक्षक एपोलेट, जिन्हें 'स्ट्राइप्स' के नाम से जाना जाता है उन्हें लगाया, जो 'कैडेट्स' से पूर्ण रूप से नौसेना और तट रक्षक अधिकारी बनने के उनके परिवर्तन का प्रतीक होता है। समीक्षा अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पदक विजेताओं पर स्ट्राइप्स लगाईं और सभी प्रशिक्षुओं को उनके द्वारा कठोर प्रशिक्षण का सफल समापन करने पर बधाई दी। भारतीय नौसेना अकादमी में प्रशिक्षण के समापन पर, ये अधिकारी विशेषीकृत क्षेत्रों में अपने प्रशिक्षण को और अधिक मजबूती देने के लिए विभिन्न नौसेना और तट रक्षक पोतों और प्रतिष्ठानों की ओर रवाना हो जाएंगे।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top