एसएफएनए, कोच्चि में पीओ 'क्यू' {एएच, (एस एंड एस) और फोटो} पासिंग आऊट कोर्स का आयोजन

एसएफएनए, कोच्चि में पीओ 'क्यू' {एएच, (एस एंड एस) और फोटो} पासिंग आऊट कोर्स का आयोजन

स्कूल फॉर नेवल एयरमैन (एसएफएनए) में 03 नवम्बर 2018 को आयोजित पासिंग आऊट परेड में भारतीय नौसेना के 64 और भारतीय तट रक्षक के 12 प्रशिक्षुओं ने पीओ 'क्यू' एयर हैंडलर (एएच), सेफ्टी और सर्वाइवल (एस एंड एस) और फोटो (पीएच) कोर्स पूरा करने पर ग्रेजुएट उपाधि प्राप्त की। प्रभारी अधिकारी द्वारा परेड की समीक्षा की गई। इस प्रकार एसएफएनए के 10 सप्ताह के प्रशिक्षण की समाप्ति हुई जिसमें विभिन्न उपकरणों पर सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों तरह का प्रशिक्षण शामिल था। पिंटू नायक एलए (एएच) और दीपक कुमार जेना एलए (एएच), लोवकुश कुमार राणा एलए (एस एंड एस) और विवेक सिंह एलए (एस एंड एस) और पार्थजीत गोगोई एलए (पीएच) और गुरदीप एलए (पीएच) पीओ 'क्यू' एएच, एस एंड एस और पीएच कोर्स में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top