पूर्वी नौसेना कमान ने श्रीकाकुलम जिले के अक्कुपल्ली गांव में राहत शिविर लगाया

पूर्वी नौसेना कमान ने श्रीकाकुलम जिले के अक्कुपल्ली गांव में राहत शिविर लगाया-

'तितली' चक्रवात के दुष्परिणामों से वचाव एवं नागरिक प्रशासन की सहायता जारी रखने के लिए पूर्वी नौसेना कमान ने अब श्रीकाकुलम जिले के सबसे अधिक प्रभावित गाँवों में से एक अक्कुप्ल्ली गांव में राहत अभियान शिविर स्थापित किया है। कमोडोर संजीव इस्सर, प्रभारी नौसेना अधिकारी (आंध्र प्रदेश) ने 26 अक्टूबर 2018 को श्रीकाकुलम कलेक्टर श्री केवीएन चक्रधरा बाबू, संयुक्त कलेक्टर को 1000 गैल्वेनाइज्ड चादरों समेत शरण सामग्री को सौंपा इस समय तहसीलदार, सरपंच तथा अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे।

नौसेना के शिविर को अक्कुपली गाँव में एक अधिकारी और आठ नौसेना नाविकों द्वारा लगया गया, जो कि अगल 14 दिनों तक चलता रहेगा, इस शिविर को पहले द्वारा पुर्नवास में मानवीय सहायता और आपदा राहत उपकरणों जैसे कि 15 पावर सॉ, 20 चैन सॉ और 3 जेनरेटरों को प्रदान करने तथा इन बिजली के उपकरणों की सहायता से आसपास के इलाकों के गाँवों में गिरे हुए पेड़ों और मलबे को साफ करने के लिए लगाया गया है। चूंकि अक्कुप्ल्ली और इसके आस-पास के गांव सबसे बुरे प्रभावित इलाकों में से एक हैं, इसलिए इन 1000 गैल्वनाइज्ड शरण चादरों को जिला प्रशासन अधिकारियों द्वारा बताये गये गांवों के घरों की छत की तत्काल मरम्मत करने के लिए के लिए प्रयोग करेंगे।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top