ईएनसी द्वारा श्रीकाकुलम जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन

ईएनसी द्वारा श्रीकाकुलम जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन

उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में आए विनाशकारी चक्रवात ‘तितली’ के बाद, पूर्वी नौसेना कमान द्वारा 20 अक्तूबर 2018 को श्रीकाकुलम जिले में बेज्जवानी पेटा और दुक्कावानी पेटा की चक्रवात प्रभावित जनता के लिए दो दिन लगातार पूरा दिन चलने वाले चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया। चिकित्सा दल द्वारा मुआयना करने और जिला प्रशासन अधिकारियों के साथ परामर्श करने के बाद क्षेत्रों की पहचान की गई। दोनों गाँवों और आसपास के क्षेत्रों से 570 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया।

भा नौ अ पो कल्याणी से चिकित्सा अधिकारियों, पैरा-चिकित्सा स्टाफ व वरिष्ठ नौसैनिकों से युक्त चिकित्सा दल ने इस शिविर में भाग लिया। चिकित्सकों ने रोगों हेतु बाहरी मरीज़ों को परामर्श दिया, और उसके बाद दवाएं वितरित की।

चिकित्सकों और परा-चिकित्सा नौसैनिकों सहित भा नौ अ पो कल्याणी से 43 नौसैनिकों के एक दल ने चिकित्सा परामर्श प्रदान किया, और ज़रूरी दवाओं का वितरण किया। ग्रामीणों को स्वच्छता, पोषण और पानी से उत्पन्न होने वाले रोगों की रोकथाम पर भी शिक्षित किया गया। एसएचओ (वी) द्वारा स्वास्थ्य निरीक्षण किया गया और डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए दवा का छिड़काव व धूम्रीकरण किया गया। ग्रामीणों ने इस शिविर की प्रशंसा की और इसके द्वारा आपदा पीड़ित गाँवों को अत्यावश्यक आराम पहुँचाया गया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top