आईएनएचएस कल्याणी ने मधुमेह मेलिटस-हालिया प्रगति पर सीएमई कार्यक्रम का आयोजन किया

आईएनएचएस कल्याणी ने मधुमेह मेलिटस-हालिया प्रगति पर सीएमई कार्यक्रम का आयोजन किया

'डायबिटीज मेलिटस-हालिया प्रगति' पर कंटिन्यूड मेडिकल एजुकेशन (सीएमई) कार्यक्रम 07 और 08 जुलाई 2018 को विशाखापत्तनम में आईएनएचएस कल्याणी द्वारा आयोजित किया गया। सीएमई का उद्घाटन सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित सर्जन वाइस एडमिरल एए पवार डीजीएमएस (नौसेना) के साथ-साथ वाइस एडमिरल करमबीर सिंह, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ईएनसी के द्वारा किया गया। सीएमई में सशस्त्र सैन्य-बलों और असैनिक नागरिक अस्पतालों के 200 से अधिक डॉक्टरों ने भाग लिया था। उद्घाटन पर संबोधित करते हुए, वाइस एडमिरल करमबीर सिंह ने आम तौर पर दुनिया में मधुमेह के गंभीर और वर्तमान खतरे के बारे में बताया और विशेष रूप से राष्ट्र में नौसेना समुदाय के कल्याण पर इसके असर के बारे में भी बताया। सर्जन वाइस एडमिरल एए पवार ने अपने संबोधन में किसी व्यक्ति के मधुमेह के निदान के मनोवैज्ञानिक प्रभाव के बारे में बताया और बीमारी के समग्र प्रबंधन में मनोवैज्ञानिक समर्थन के महत्व पर प्रकाश डाला। उद्घाटन सत्र के बाद दो दिनों तक मधुमेह के विभिन्न पहलुओं और इसकी जटिलताओं और दवाओं के लिए अनेक विशेषज्ञों द्वारा इस विषय पर नवीनतम शोध पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top