63 वें एयर इंजीनियरिंग और एयर इलेक्ट्रिकल ऑफिसर्स स्पेशलाइजेशन कोर्स की पासिंग आउट परेड

63 वें एयर इंजीनियरिंग और एयर इलेक्ट्रिकल ऑफिसर्स स्पेशलाइजेशन कोर्स (एयरोनॉटिकल इंजीनियर्स) की पासिंग आउट परेड 22 जुलाई 2021 को आयोजित की गई थी । कुल 18 अधिकारियों में भारतीय नौसेना के 15 अधिकारी और तटरक्षक बल के तीन अधिकारी शामिल हैं, जो नेवल इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिकल टेक्नोलॉजी (एनआईएटी), नेवल बेस, कोच्चि से स्नातक हैं । परेड की समीक्षा रियर एडमिरल राजेश धनखड़, फ्लैग ऑफिसर सागर ट्रेनिंग फॉस्ट, एचक्यूएसएनसी ने की। अधिकारियों ने भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के विमानों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण के अलावा उन्नत वैमानिकी विषयों में 52 सप्ताह का गहन प्रशिक्षण लिया । सब लेफ्टिनेंट नवदीप कुमार और उप कमांडेंट कवीश चावला को क्रमशः एयर इंजीनियरिंग और एयर इलेक्ट्रिकल अधिकारियों के बीच मेरिट के समग्र क्रम में प्रथम स्थान पर रहने के लिए ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। सब-लेफ्टिनेंट नवदीप कुमार को कोर्स के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड ऑफिसर के लिए द डायरेक्टर जनरल कोस्ट गार्ड ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। सब-लेफ्टिनेंट विवेक पंत और सब-लेफ्टिनेंट देवदत्त मिश्रा के सिंडिकेट को बेस्ट एयर टेक्निकल प्रोजेक्ट के लिए वेंदुरुथी शील्ड से सम्मानित किया गया।

Back to Top