29 मार्च 2022 को आईएनएएस 316 का कमीशनिंग समारोह

आज 29 मार्च 2022 को भारतीय नौसेना के दूसरे पी-81 एयरक्राफ्ट स्क्वाड्रन, इंडियन नेवल एयर स्क्वाड्रन 316 की भारतीय नौसेना में कमीशनिंग की गई। इस शानदार समारोह का आयोजन गोवा में 29 मार्च 2022 को आईएनएस हंसा पर गोवा में किया गया। एडमिरल आर हरी कुमार, भारतीय नौसेना अध्यक्ष इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।

इस समारोह में संबोधित करते हुए एडमिरल आर हरी कुमार ने कहा कि हिंद महासागर क्षेत्र में भारत ‘पसंदीदा सुरक्षा भागीदार’ है जो इस क्षेत्र में एक प्रभावी रणनीतिक भूमिका निभाने की हमारे देश की क्षमता और इसके परिचालन पहुँच का विस्तार करने की आवश्यकता को दर्शाता है। इस प्रतिबद्धता के लिए भारतीय नौसेना सबसे महत्वपूर्ण है और इसी लक्ष्य को साधने के लिए हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने की दिशा में आईएनएएस 316 की कमीशनिंग एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

आईएनएएस 316 को ‘कॉन्डर्स’ नाम दिया गया है जो विशाल पंखों के साथ पृथ्वी पर पाए जाने वाला सबसे बड़ा उड़ने वाला पक्षी हैं। स्क्वाड्रन के चिन्ह में एक ‘कॉन्डर’ दूर तक फैले नीले समुद्र के ऊपर तलाशी करता हुआ दर्शाया गया है। ‘कॉन्डर्स’ को उनके उत्कृष्ट संवेदी क्षमताओं, शक्तिशाली और धारदार नाखूनों और विशाल भारी पंखों के लिए जाना जाता है जो विमान की क्षमताओं और स्क्वाड्रन की परिकल्पित भूमिकाओं का प्रतीक है।

आईएनएएस 316 बोइंग पी-81 एयरक्राफ्ट का परिचालन करेगा जो कि अनेकों भूमिकाएं निभाने वाला लॉन्ग रेंज मेरिटाइम रिकनाइज़ेन्स एंटी-सबमरीन वारफेयर (एलआरएमआर एएसडबल्यू) एयरक्राफ्ट है जिसे विभिन्न प्रकार के एयर-टू-शिप मिसाइलों और टॉरपीडो के साथ सज्ज किया जा सकता है। यह ‘गेम चेंजर’ एयरक्राफ्ट समुद्री निगरानी एवं आक्रमण, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध-पद्धति अभियानों, तलाशी और बचाव कार्य के लिए एक सक्षम प्लैटफॉर्म है, जो हथियारों के प्लैटफॉर्म के लिए लक्षित डाटा प्रदान करता है, भारतीय थल सेना और भारतीय वायुसेना के लिए निगरानी सूचना प्रदान करता है जिसमें समय बहुत महत्वपूर्ण होता है, और इसके साथ ही यह हिंद महासागर क्षेत्र में दुश्मन के जहाज़ों और पनडूब्बियों का पता लगाने और ध्वस्त करने के लिए पसंदीदा प्लैटफॉर्म भी है। इस स्क्वाड्रन को विशिष्ट रूप से कमीशन किया गया है ताकि यह चार नए पी-81 एयरक्राफ्ट का घर रहे जिन्हें विकल्प परिच्छेद अनुबंध के अंतर्गत और हिंद महासागर क्षेत्र में किसी भी खतरे को ‘रोकने, पता लगाने और ध्वस्त’ करने के लिए हासिल किया गया है। यह एयरक्राफ्ट 30 दिसंबर 2021 से हंसा से परिचालन कर रहा है और स्क्वाड्रन को फुल स्पेक्ट्रम सरफेस और सबसरफेस नेवल ऑपरेशन्स के लिए एकीकृत किया गया है।

आईएनएएस 316 की कमान कमांडर अमित महापात्रा को सौंपी गई है जो एक निपुण बोइंग पी-81 पायलट हैं और जिन्हें परिचालन का विस्तृत अनुभव प्राप्त है। इसके साथ ही उन्होंने आईएल-38 और डॉर्नियर 228 जैसे समुद्री हवाई प्लैटफॉर्म पर कई उड़ाने भरी हैं और इसके अलावा उन्होंने आईएनएस बाराटांग को कमांड किया है और इसके साथ ही आईएनएस तरकश पर एक्ज़ीक्यूटिव ऑफिसर के रुप में भी सेवाएं प्रदान की हैं।

  • 29 मार्च 2022 को आईएनएएस 316 का कमीशनिंग समारोह
  • 29 मार्च 2022 को आईएनएएस 316 का कमीशनिंग समारोह
  • 29 मार्च 2022 को आईएनएएस 316 का कमीशनिंग समारोह
  • 29 मार्च 2022 को आईएनएएस 316 का कमीशनिंग समारोह
  • 29 मार्च 2022 को आईएनएएस 316 का कमीशनिंग समारोह
  • 29 मार्च 2022 को आईएनएएस 316 का कमीशनिंग समारोह
  • 29 मार्च 2022 को आईएनएएस 316 का कमीशनिंग समारोह
  • 29 मार्च 2022 को आईएनएएस 316 का कमीशनिंग समारोह
  • 29 मार्च 2022 को आईएनएएस 316 का कमीशनिंग समारोह
Back to Top