विश्व स्वास्थ्य दिवस - कैंसर जागरूकता कार्यक्रम

विश्व स्वास्थ्य दिवस के विषय 'मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार' के अनुरूप एक कैंसर जागरूकता समारोह का आयोजन आईएनएचएस संजीवनी द्वारा सागरिका ऑडिटोरियम, नौसेना बेस, कोच्चि में 08 अप्रैल 2024 को आयोजित किया गया। अमृता अस्पताल के प्रतिष्ठित डॉक्टर, डॉ. राकेश एम और डॉ. प्रिया भाटी ने 'कैंसर स्क्रीनिंग और जागरूकता में समुदायों को सशक्त बनाने' और 'प्रत्येक महिला की स्त्रीरोग कैंसर जागरूकता आउटरीच के प्रति महत्व' के विषयों पर व्याख्यान दिए। इस समारोह का उद्देश्य कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा के उनके अधिकार के प्रति शिक्षित करना और सशक्त बनाना था। कार्यक्रम के भाग के रूप में, एक माइम प्रदर्शन और कैंसर जागरूकता क्विज भी आयोजित की गई थी, जिसमें दर्शकों की सक्रिय भागीदारी थी। वक्ताओं को रियर एडमिरल उपल कुंडू, स्टाफ प्रमुख (सीओएस), दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) और सर्जन रियर एडमिरल दिलीप राघवन, कमांड मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) द्वारा सम्मानित किया गया। भारतीय नौसेना समुदाय के स्वास्थ्य देखभाल और जागरूकता को बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है।

Back to Top