वरुण बंदरगाह चरण का समापन

वरुण बंदरगाह चरण का समापन

वरुण 2019 अभ्यास के बंदरगाह चरण के समापन के साथ ही, 06 मई 2019 को दोनों नौसेनाओं के फोर्स कमांडरों ने संयुक्त प्रेस वक्तव्य जारी किया। भारत की ओर से,पश्चिमी बेड़े की कमान संभालने वाले फ्लैग ऑफिसर ने कहा कि वरुण श्रृंखला के अभ्यास सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय अभ्यासों में से हैं जिनमें भारतीय नौसेना द्वारा भाग लिया जाता है और इस वर्ष का अभ्यास सबसे बड़ा था जिसमें दो विमान वाहकों और पनडुब्बियों ने भाग लिया। फ्रांसीसी फोर्स कमांडर ने कहा कि सभी तीन आयामों अर्थात सतह से नीचे, सतह और हवा में विमान वाहकों और पनडुब्बियों सहित 11 अग्रणी इकाइयों की भागीदारी के साथ इस वर्ष वरुण अभ्यास ने अंतर संचालनीयता को उच्चतम स्तर तक पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि वरुण अभ्यास दोनों देशों के बीच मजबूत हुए समुद्री सहयोग का चरम है। इससे पहले, फ्रांसीसी नौसेना के एयर सी रैपिडटास्क फोर्स कमांडर, रियर एडमिरल ओलिवर लिबास ने 05 मई 2019 को गोवा की कमान संभालने वाले फ्लैग ऑफिसर से भेंट की।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top