महा-नौसेना कनेक्ट 2020 - दिन 1

महा-नौसेना कनेक्ट 2020 - दिन 1

महा-नौसेना कनेक्ट - 2020, जिसमें सहनशीलता दौड़ और साइकलिंग शामिल थी, उसे 06 जनवरी 2020 को मांडवा से हरी झंडी दी गई। 65 किमी अल्ट्रा मैराथन के बाद 124 किमी साइकलिंग में प्रतिभागी कोलाड और अगरडंडा जेटी से होते हुए हरिहरेश्वर से गुजरे। समुद्र तट पर, भा नौ पाल नौका आईएनएसवी हरियल नौकायन अभियान का नेतृत्व करते हुए अरनाला किले तक पहुंची। हरियल के चालक दल ने किले के परिसर में आयोजित और एक घंटा लंबा चले स्वच्छता अभियान में स्थानीय प्रशासन की सहायता की और जिसमें स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने सक्रियता से भाग लिया। ये अभियान डेविड्स इंग्लिश मीडियम स्कूल, एसएम वडके स्कूल, जेएसएम कॉलेज और बीएन हाई स्कूल में ये अभियान आयोजित किए गए। अभियान दल ने भारतीय नौसेना, तटीय सुरक्षा और समुद्री विरासत के विषयों पर छात्रों से बातचीत की। दल ने सरखेल कह्नोजी आंग्रे के सीधे वंशज, श्री रघुजी राजे से भी बातचीत की।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top