भारतीय नौसेना ने नौसेना मालाबार अभ्यास में भाग लिया

भारतीय नौसेना अमेरिकी नौसेना, जापानी मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स और रॉयल ऑस्ट्रेलियन नौसेना के साथ 26-29 अगस्त 2021 से अभ्यास मालाबार 2021 के समुद्री चरण में भाग लेने जा रही है। समुद्री अभ्यास की मालाबार श्रृंखला 1992 में आईएन -यूएसएन अभ्यास के रूप में शुरू हुई थी। 2015 में जेएमएसडीएफ मालाबार के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल हुआ। 2020 के संस्करण में रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी की भागीदारी देखी गई। वर्तमान वर्ष पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में यूएसएन द्वारा आयोजित किए जा रहे मालाबार अभ्यास के 25वें संस्करण का प्रतीक है। भारतीय नौसेना की भागीदारी में भा नौ पो शिवालिक और भा नौ पो कदमत्त और पी8आई गश्ती विमान शामिल हैं, जिनका नेतृत्व  रियर एडमिरल तरुण सोबती, वीएसएम, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग पूर्वी बेड़ा कर रहे हैं। अमेरिकी नौसेना का प्रतिनिधित्व यूएसएस बैरी, यूएसएनएस रैपहानॉक, यूएसएनएस बिग हॉर्न और पी8ए गश्ती विमान करेंगे। जापानी मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स का प्रतिनिधित्व पनडुब्बी और पी1 गश्ती विमान के अलावा जेएस कागा, मुरासमे और शिरनुई करेंगे । रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी का प्रतिनिधित्व एचएमएएस वारामुंगा करेंगे।

भारतीय नौसेना के जहाज गुआम से रवाना हुए जहां उन्होंने 21-24 अगस्त 21 तक ऑपरेशन टर्न अराउंड में भाग लिया। इस चरण के दौरान, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पूर्वी नौसेना कमान के वाइस एडीएम एबी सिंह, एवीएसएम, वीएसएम ने अमेरिकी नौसेना के समकक्षों के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया। मालाबार-21 में सतह रोधी, वायु रोधी और पनडुब्बी रोधी युद्ध ड्रिल, और अन्य युद्धाभ्यास तथा सामरिक अभ्यास सहित जटिल अभ्यास देखने को मिलेंगे। इस अभ्यास से नौसेनाओं को एक-दूसरे की विशेषज्ञता और अनुभवों से लाभ प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान स्वास्थ्य प्रोटोकॉल को देखते हुए अभ्यास का संचालन भाग लेने वाली नौसेनाओं और एक स्वतंत्र, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए हमारी साझा दृष्टि के बीच तालमेल का प्रमाण है । 

Back to Top