भारतीय नौसेना के बाढ़ बचाव दल रत्नागिरी और रायगढ़ जिलों में तैनात

रत्नागिरी और रायगढ़ जिलों में तैनात पश्चिमी नौसेना कमान की सात बाढ़ बचाव टीमों ने बाढ़ प्रभावित स्थानीय आबादी को सहायता प्रदान करने के प्रयासों को जारी रखा। पिछले दो दिनों में 200 से अधिक परिवारों को 'खाने के लिए तैयार' पैकेज भोजन उपलब्ध कराया गया है । जरूरतमंद लोगों को आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा और बुनियादी दवाइयां भी दी गई । टीमों ने क्षेत्र में घटते बाढ़ के पानी से छोड़े गए मलबे को साफ करने में नागरिकों की सहायता भी की। बचाव प्रयासों के पूरा होने पर टीमें 26 जुलाई 2021 को मुंबई लौट आएंगी और सहायता के लिए आगे किसी भी अनुरोध का जवाब देने के लिए तैयार रहेंगी।

Back to Top