भारतीय नौसेना और आईआईटी खड़गपुर के बीच समझौता ज्ञापन

भारतीय नौसेना और आईआईटी खड़गपुर ने, नई दिल्ली में नौसेना मुख्यालय में 18 मार्च 2024 को तकनीकी विकास, नवीन समाधानों और संयुक्त अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता का प्रतीक बताते हुए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। एनएचक्यू में सामग्री के सहायक प्रमुख (गोदी और मरम्मत) रियर एडमिरल के श्रीनिवास और आईआईटी खड़गपुर के अनुसंधान और विकास (R&D) डीन प्रोफेसर (सुश्री) रिंटू बनर्जी ने आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस रणनीतिक सहयोग का ध्यान संयुक्त अनुसंधान और विकास पहलों पर है जिसमें भारतीय नौसेना और आईआईटी खड़गपुर की टीमें शामिल हैं। इस MoU का समन्वय भा.नौ.पो. शिवाजी लोनावला द्वारा किया जाएगा। यह संरेखण अकादमी और सैन्य के बीच एक प्रतीकात्मक संबंध की ओर एक कदम है, जो नवाचार और ज्ञान विनिमय के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देता है।

Back to Top