पश्चिमी नौसेना कमान में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

पश्चिमी नौसेना कमान में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

01 से 15 दिसंबर तक डब्लूएनसी के तहत सभी यूनिट्स और प्रतिष्ठानों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र के तहत, एमओ (मुंबई) ने एक विशाल श्रमदान उस के बाद प्लॉगिंग दौड़ आयोजित किया और स्वच्छता के विषय पर भित्ति-चित्र समर्पित किए। एनसीएस (मानखुर्द) के छात्रों ने प्लॉगिंग दौड़ में भाग लिया, जिसमें उन्होंने जॉगिंग करते हुए कूड़ा कचरा उठाया। केवी (कोलाबा) और एनसीएस (कोलाबा) ने तख्तियों और बैनरों के जरिए स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए छात्रों और अभिभावकों के लिए नेवी नगर में एक स्वच्छता अभियान आयोजित किया। भा नौ पो तुणीर ने नौसेना स्टेशन कारंजा के कर्मचारियों के लिए प्लॉगिंग दौड़ का आयोजन किया। गुजरात नौसेना क्षेत्र ने कर्मचारियों के लिए प्लॉगिंग दौड़ के अलावा वृक्षारोपण अभियान और कचरा अलग करने के महत्व पर लेक्चरों का आयोजन किया। गोवा नौसेना क्षेत्र की यूनिट्स ने स्वच्छता जागरूकता के ऊपर लेक्चर, वृक्षारोपण और सफाई अभियान आयोजित किए। भा नौ पो हंसा ने एक जैविक वेस्ट कन्वर्टर का उद्घाटन किया और एनसीएस (गोवा) के छात्रों ने स्वच्छता पोस्टर निर्माण में भाग लिया और खुद से तैयार कविताओं का पाठ किया। कर्नाटक नौसेना क्षेत्र के तहत, एनसीएस (करवर) ने कारवार नौसेना बेस के निकट कामत तट पर विशाल स्वच्छता अभियान का आयोजन किया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top