नौसेना में आईएन एलसीयू एल-56 का आगमन

नौसेना में आईएन एलसीयू एल-56 का आगमन

यार्ड 2097 (एलसीयू एल 56), एलसीयू एमके IV पोतों की छठी श्रेणी का निर्माण और डिलीवरी 30 मार्च 2019 को कोलकाता में मैसर्स जीआरएसई लिमिटेड द्वारा की गई है। कोलकाता में डीपीएसयू द्वारा डिलीवर किया गया यह 100वां पोत है। इस पोत का निर्माण वॉरशिप ओवरसींग टीम, कोलकाता की देखरेख में किया गया था।

जीआरएसई में आयोजित समारोह में उपस्थित गणमान्य लोगों में रक्षा सचिव, वाइस एडमिरल बीके वर्मा एवीएसएम, एडीसी, सी-इन-सी अंडमान निकोबार कमान और वाइस एडमिरल एमएस पवार एवीएसएम, वीएसएम, सह-नौसेनाध्यक्ष शामिल हुए। अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में आधारित होने वाली इस लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी के शामिल होने के साथ ही भारतीय नौसेना की सैन्य टुकड़ियों, टैंकों और उपकरणों के परिवहन सहित जलस्थलचर पर काम करने की क्षमता बढ़ेगी। इस पोत की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर गोपीनाथ नारायण के हाथों में है जिनके अंतर्गत पांच अधिकारी और 50 नाविक हैं।

  • नौसेना में आईएन एलसीयू एल-56 का आगमन
  • नौसेना में आईएन एलसीयू एल-56 का आगमन
  • नौसेना में आईएन एलसीयू एल-56 का आगमन
Back to Top