नौसेना बेस, कोच्चि में दीक्षांत समारोह का आयोजन

नौसेना बेस, कोच्चि में दीक्षांत समारोह का आयोजन

नेवल इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिकल टेक्नोलॉजी (एनआईएटी) का छठा दीक्षांत समारोह 03 अक्टूबर 2018 को नौसेना बेस कोच्चि में आयोजित किया गया। भारतीय नौसेना तथा वायुसेना के कुल 76 अधिकारियों और नाविकों को एम.टेक (एरोनॉटिक्स) तथा मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और एविआनिक्स विषय में बी.एससी (एरोनॉटिक्स) की डिग्री से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रियर एडमिरल आरजे नाडकर्णी, वीएसएम, चीफ ऑफ स्टाफ दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) थे, जबकि डॉ. जे लेथा, कुलपति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कोचीन ने विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ायी। मुख्य अतिथि ने समारोह के दौरान एनआईएटी के द्विवार्षिक जरनल “टेक ऑफ” को भी जारी किया। समारोह में एसएनसी के नौसेना कर्मियों के अलावा सीयूएसएटी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में, रियर एडमिरल नाडकर्णी ने एनआईएटी की इसके अस्तित्व के पिछले 62 वर्षों में लगातार मजबूती से विकास करने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि संस्थान ने नौसेना की हवाई परिसंपत्तियों का व्यापक और गुणवत्तापूर्ण रखरखाव करने के लिए हवाई तकनीकी नाविकों को प्रशिक्षित करने में स्वयं को प्रतिष्ठित किया है। मुख्य अतिथि ने भी सी यु एस ए टी को उसने दक्षिणी नौसेना की कमान को, 2002 में हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के माध्यम से शैक्षिक समर्थन देने, विशेष रूप से औपचारिक डिग्री प्रदान करने के द्वारा शैक्षिक उत्कृष्टता के अपने प्रयास में प्रशिक्षुओं के प्रयासों को पहचानने के लिए अपना हार्दिक आभार व्यक्त किया। रियर एडमिरल नाडकर्णी ने एरोनॉटिक्स में स्नातकोत्तर तथा स्नातक की डिग्री प्राप्तकर्ताओं को भी बधाई दी तथा उन्होंने उनसे व्यावसायिकता, परिश्रम और जोश के साथ पेशेवर कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए आग्रह किया जिससे नौसेना और वायुसेना के लिए व्यापक रखरखाव समर्थन सुनिश्चित किया जा सके।

एनआईएटी को प्रशिक्षण संस्थान के रूप में सीयूएसएटी के “एरोनॉटिकल विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के लिए उत्कृष्टता के केन्द्र के रूप में जाना जाता है। इस समय, संस्थान में 12 प्रकार के विमानों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

  • नौसेना बेस, कोच्चि में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • नौसेना बेस, कोच्चि में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • नौसेना बेस, कोच्चि में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • नौसेना बेस, कोच्चि में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • नौसेना बेस, कोच्चि में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • नौसेना बेस, कोच्चि में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • नौसेना बेस, कोच्चि में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • नौसेना बेस, कोच्चि में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • नौसेना बेस, कोच्चि में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • नौसेना बेस, कोच्चि में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • नौसेना बेस, कोच्चि में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • नौसेना बेस, कोच्चि में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • नौसेना बेस, कोच्चि में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • नौसेना बेस, कोच्चि में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • नौसेना बेस, कोच्चि में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • नौसेना बेस, कोच्चि में दीक्षांत समारोह का आयोजन
  • नौसेना बेस, कोच्चि में दीक्षांत समारोह का आयोजन
Back to Top