नौसेना आयुध डिपो की हीरक जयंती समारोह का आयोजन

नौसेना आयुध डिपो की हीरक जयंती समारोह का आयोजन

दक्षिणी नौसेना कमान के अधीन नौसेना आयुध डिपो (एनएडी), अलवाये द्वारा 22 से 24 अक्तूबर 2018 तक अपनी हीरक जयंती मनाई जाएगी।

स्मारक गतिविधियों के रूप में, आयुध विहार, एनएडी में 22 से 24 अक्तूबर 2018 तक आम जनता के लिए नौसेना आयुध व गोला-बारूद पर तकनीकी प्रदर्शनी की योजना बनाई गई है जिससे कि स्थानीय लोगों में जागरूकता फैलाई जा सके और ‘मेक इन इंडिया’ के उद्देश्य को आगे बढ़ाया जा सके। प्रदर्शनी का उद्घाटन दक्षिणी नौसेना कमान के चीफ ऑफ़ स्टाफ रियर एडमिरल आर जे नादकर्णी, वीएसएम द्वारा किया जाएगा। इस प्रदर्शनी को आम जनता के लिए 23 और 24 अक्तूबर 2018 को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रखा जाएगा।

23 अक्तूबर 2018 को, ‘नौसेना आयुध व गोला बारूद – मेक इन इंडिया – भविष्य की राह’ के ऊपर एक तकनीकी संगोष्ठी का उद्घाटन एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय (नौसेना), नई दिल्ली में नौसेना आयुध महानिदेशक, श्री एन पी शर्मा, आईएनएएस द्वारा किया जाएगा।

इसके अलावा, 24 अक्तूबर 2018 को एक विशेष कार्यक्रम में हीरक जयंती के अवसर पर पोस्ट मास्टर जनरल द्वारा विशेष पहले दिन का कवर जारी किया जाएगा। इस अवसर पर दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, वाइस एडमिरल ए के चावला, एवीएसएम, एनएम, वीएसएम मुख्य अतिथि होंगे।

Back to Top