जामनगर नौसेना हाफ मैरथॉन 2019

जामनगर नौसेना हाफ मैरथॉन 2019

जामनगर नौसेना हाफ मैरथॉन का आयोजन 08 दिसंबर 2019 को भा नौ पो वलसुरा द्वारा नायरा एनर्जी के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम में 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी समयबद्ध और मज़ेदार दौड़ श्रेणियां शामिल थी। भा नौ पो वलसुरा के कमान अधिकारी ने हाफ मैरथॉन को लखोता झील, जामनगर से हरी झंडी दी। 10 किमी दौड़ को नायरा रिफाइनरी के निदेशक व प्रमुख, श्री सी मनोहरन द्वारा हरी झंडी दी गई, जबकि 5 किमी वॉकथॉन को आईएएस, म्युनिसिपल कमिश्नर, जेएमसी, श्री सतीश ए पटेल द्वारा हरी झंडी दी गई। भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना, सशस्त्र सीमा बल, जामनगर नगरपालिका, गुजरात पुलिस, औद्योगिक घरानों के कर्मचारियों के साथ ही बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेटों और स्कूली बच्चों सहित सभी आयु समूह के 3,000 से अधिक नागरिकों ने इस कार्यक्रम में उत्साह से भाग लिया। निरक्षरता, प्रदूषण और बाल श्रम जैसे सामाजिक मुद्दों के ऊपर जागरूकता को बढ़ाने के लिए अनेक बच्चों ने हाथों में पोस्टर लेकर भाग लिया। इस वॉकथॉन में विकलांग बच्चों ने भी भाग लिया। पुरुषों की श्रेणी में, श्री संजय घोशाल, श्री मोर सिंह ढंगर और श्री बिनोद ओराओं ने जबकि महिलाओं की श्रेणी में सुश्री शोभा परमार, सुश्री माझी काजल और सुश्री शालिनी मिश्रा ने क्रमशः 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी दौड़ में जीत हासिल की। एनवीएन स्कूल ने सर्वश्रेष्ठ रूट मार्च स्कूल का पुरस्कार जीता। स्कूली बच्चों द्वारा एक जुम्बा सत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिला विकास कार्यालय द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वाले स्टिकरों के साथ धावकों के दौड़ने की अनूठी योजना ने इस कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top