पूर्वी नौसेना कमान में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

पूर्वी नौसेना कमान में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

01 दिसंबर 2019 से ही स्वच्छता पखवाड़ा के तहत अपने आसपास को साफ़, हराभरा, कचरा और प्लास्टिक मुक्त रखने के बारे में जागरूकता फैलाने की दिशा में ईएनसी के तहत सभी पोतों और प्रतिष्ठानों ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। 07 दिसंबर 2019 को विशाखापत्तनम, कोलकाता, ओडिशा और तमिलनाडु स्थित सभी नौसेना इकाइयों द्वारा 'प्लास्टिक से रक्षा - स्वच्छता ही सुरक्षा' विषय वाले एक विशेष 'प्लॉगिंग अभियान' का आयोजन किया गया। नौसेना के हज़ारों कर्मचारियों, रक्षा असैनिकों, परिवार के सदस्यों और स्कूली बच्चों ने नौसेना/आसपास के इलाकों, आवासीय इलाकों, समुद्र तटों, नौसेना बंदरगाहों और अन्य जल निकायों से लगभग 1500 किग्रा प्लास्टिक कचरा हटाया। कार्यालयों, आवासीय इलाकों, आसपास के इलाकों और समुद्र तटों में वॉकथॉन का आयोजन किया गया और नुक्कड़ नाटकों, स्वच्छता मार्च, बच्चों के लिए चित्रकारी प्रतियोगिताओं और परिवारों के लिए वर्कशॉप/लेक्चर जैसी अन्य गतिविधियों के साथसाथ कचरा उठाया गया। विशाखापत्तनम में, भा नौ पो कलिंगा, भा नौ पो कर्ण, नेवल कोस्टल बैटरी (वी) और सीएनएआई ने शहर के तटों पर प्लॉगिंग गतिविधि का आयोजन किया। भा नौ पो देगा, भा नौ पो एकसिला, भा नौ पो सर्कार्स, एमओ (वी), डब्लूईडी (वी), पूर्वी बेड़े के पोतों और नौसेना डॉकयार्ड (वी) ने अपने-अपने कार्यालय/आवास और आसपास के इलाकों में अभियान आयोजित किया। इस गतिविधि का मुख्य आकर्षण विशाखापत्तनम बंदरगाह में नौसेना डॉकयार्ड (वी) और कमान गोताखोरी टीम (वी) द्वारा समुद्र की सतह और पानी के नीचे सफाई अभियान था। तमिलनाडु में, तमिलनाडु व पुडुचेरी नौसेना क्षेत्र मुख्यालय ने समुद्र तट पर एक प्लॉगिंग अभियान के साथ ही इस विषय पर बच्चों के लिए चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसके अलावा, तमिलनाडु में भा नौ पो परुंदु और भा नौ पो कट्टाबोम्मन ने भी बड़े पैमाने पर प्लॉगिंग अभियान और वर्कशॉप/लेक्चर का आयोजन किया। कोलकाता में भा नौ पो नेताजी और ओडिशा में भा नौ पो चिल्का ने लेक्चर, ब्रीफिंग और उसके बाद आवासीय इलाकों और निकट के जल निकायों में प्लॉगिंग अभियान आयोजित किए हैं।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top