भारतीय नौसेना पोत वालसुरा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021का आयोजन

“योग के साथ रहे, घर में रहे” की योजना के तहत् जामनगर स्थित भारतीय नौसेना पोत वालसुरा में सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया । सैन्यकर्मियों, प्रशिक्षणार्थियों, रक्षा असैनिकों, डी एस सी के जवानों तथा परिवार के सदस्यों सहित लगभग 200 वालसुरा परिवार के सदस्यों ने स्थापना द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों में उत्साह के साथ भाग लिया । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन, 19 अप्रैल 2021 के दिन सबसे ज्यादा बिकनेवाली पुस्तक "कार्पोरेट चाणक्य” तथा अन्य चाणक्य श्रृंखला पुस्तकों के लेखक डॉ राधाकृष्णन पिल्लई के ऑनलाईन संबोधन के साथ शुरू हुआ । व्याख्यान की समाप्ति के बाद परिवारों के लिए आभासी रूप में आयोजित नारा लेखन तथा प्रशिक्षणार्थियों हेतु आयोजित ऑनलाईन क्विज़ के विजेताओं को सम्मानित किया गया । इन दोनो प्रतियोगिताओं का आयोजन कोविड़-19 के नवाचारों का पालन करते हुये विभिन्न योगासनों के बारे में ज्ञान तथा जानकारी को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था। स्थापना के योग प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षा अनुदेशक द्वारा एक घंटे का योग प्रशिक्षण कार्यक्रम, आभासी माध्यम द्वारा संचालित किया गया । स्थापना के प्रशिक्षणार्थियों तथा विवाहित कार्मिकों ने क्रमशः अपने - अपने प्रभागों तथा आवासों में आसन किए । इसके अतिरिक्त नव्वा (वालसुरा) ने 5 से 15 आयु-वर्ग के बच्चों के लिए एक "आभासी आनंद योग” कार्यक्रम का आयोजन भी किया । योग शिक्षक तथा "आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन” के श्री श्री संस्कार केंद्र के शिक्षक, श्रीमती आरती खुराना ने एक सत्र का संचालन किया जिसमें बच्चों के लिए लाभदायक कई आसनों का प्रदर्शन किया गया । इस कार्यक्रम में सभी पालकों को जीवन के शुरूआती दिनों में योग अपनाए जाने के महत्त्व के बारे में भी बताया गया । "आभासी आनंद योग” में स्थापना के केंद्रीय विद्यालय तथा नौसेना किंडरगार्टन के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया । स्थापना में एक ऑनलाईन योग कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें परिवार के सदस्यों को घर पर ही योग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा उनके द्वारा भेजी गई विडियों रिकॉर्डिंग के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये पुरस्कृत किया गया ।