हिन्दी पखवाड़ा समारोह १४ से ३० सितम्बर २०१९ भा नौ पो वालसुरा

भा नौ पो वालसुरा में हिन्दी पखवाड़ा समारोह बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ १४ से ३० सितम्बर २०१९ तक मनाया गया। १५ दिनों तक चले इस पखवाड़े के दौरान विभिन्न रोचक एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें हिन्दी पोस्टर, हिन्दी निबंध, हिन्दी श्रुत-लेखन, हिन्दी वाद-विवाद तथा हिन्दी अभिव्यक्ति प्रतियोगिताएं शामिल थी । समापन समारोह के दौरान स्वागत सम्बोधन के द्वारा वर्ष भर में राजभाषा अनुपालन की गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला गया । साथ ही पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर कमान अधिकारी द्वारा सर्वश्रेष्ठ राजभाषा अनुपालन के लिए प्रतिवर्ष दी जानेवाली अंतरविभागीय राजभाषा रोलिंग ट्रॉफी “चिकित्सा विभाग” को प्रदान की गई । साथ ही स्थापना में कार्यरत नौसैनिकों तथा उनके परिवार के सदस्यों द्वारा लिखित लेखों एवं कविताओं से परिपूर्ण हिन्दी वार्षिक पत्रिका “वालतरंग का विमोचन कमान अधिकारी द्वारा किया गया । नौसेना में कार्यरत कार्मिकों एवं नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जामनगर से आए अतिथियों द्वारा प्रस्तुत की गई मनोरंजक कविताओं ने दर्शकों का मन मोह लिया । चक्रा प्रभाग के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा लघु-नाटिका “स्वच्छता अभियान” भी प्रस्तुत किया गया जिसके माध्यम से उपस्थित कार्मिकों को स्वच्छता अभियान में शामिल होने का आह्वान किया गया । अंत में कमान अधिकारी ने राजभाषा एकांश के प्रयासों की सराहना करते हुए उपस्थित सभी कार्मिकों से अपने रोजमर्रा के काम-काज में अधिक से अधिक हिन्दी भाषा में प्रयोग करने पर ज़ोर दिया ।