अंतर-सेवाएँ - डीएसएससी, वेलिंगटन

डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज

डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, संस्थान का नाम, स्थिति, पता और नजदीकी रेलवे स्टेशन
डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, संस्थान का नाम, स्थिति, पता और नजदीकी रेलवे स्टेशन
नाम स्थिति पता फैक्स रेलवे स्टेशन
डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज उधागामंडलम् के पास (ऊटी), तमिलनाडु। डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन, कुन्नूर 643 321, तमिलनाडु, भारत। (0423) 2232320 (कॉल जीएस)
(0423) 2232955 (नैवेल विंग)
वेलिंगटन (दक्षिणी रेलवे)।
जलवायु और उन्नतांश (एल्टिट्यूड)
जलवायु और उन्नतांश (एल्टिट्यूड)
उन्नतांश जलवायु मानसून वार्षिक वर्षा
समुद्र स्तर से 1880 मीटर ऊपर। मानसून और जाड़े का मौसम ठंडा और ठिठुरन भरा होता है, ऐसे में ऊनी कपड़े जरूरी होते हैं। तापमान 6 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। जून- अक्टूबर लगभग 350 सेंटीमीटर।
पहुँचने के साधन
पहुँचने के साधन
सड़क सड़क वायु मार्ग
कोयम्बटूर के सभी भागों से सीधा जुड़ा हुआ। नैरो गेज के जरिये मेट्टूपलायम् (जो कोयम्बटूर से 30 किलोमीटर दूर है) से जुड़ा हुआ। कोयम्बटूर से बैंगलुरू, कोच्चि और चेन्नई के लिये रोजाना हवाई सेवायें उपलब्ध हैं।
परिधान और बेडिंग
परिधान और बेडिंग
परिधान सामान्य कपड़े परिवारों के लिये परिधान
ट्रेनीज के पास गर्मियों और सर्दियों दोनों के यूनिफॉर्म होने चाहिये (वर्किंग रिग, सेरेमनी और मेस की पोशाक)
  • सामान्य जलवायु के लिये सामान्य कपड़े और कम से कम दो लाउंज सूट। मैदानी इलाकों के भ्रमण के समय के लिये उष्टकटिबंधीय परिधान जरूरी है।
  • खास समारोहों के लिये हल्के-फुल्के शर्ट और कॉलर के साथ एक डिनर जैकेट (टुक्सेडो) एक सामान्य परिधान है। मैदानी इलाकों में शाम के लिये उष्टकटिबंधीय परिधान जरूरी है।
  • अगर अधिकारी राइडिंग में हिस्सा लेना चाहें तो राइडिंग किट।
  • ओवरकोट/ रेनकोट।
  • सूती और ऊनी कपड़ा।
  • बच्चों के लिये गम बूट, प्ले पेन, चारपाई और चटाई स्थानीय स्तर पर खरीदी जा सकती है।
ठहरने का स्थान
  • अविवाहित अधिकारियों के लिये यूनिट के भीतर ऑफिसर्स मेस में रहने की सुविधा है।
  • विदेशी अधिकारियों के लिये निर्दिष्ट घरों में जरूरी फर्नीचर की व्यवस्था है।
  • विवाहित अधिकारियों के लिये कॉलेज के तीन किलोमीटर की परिधि में रहने की सुविधा है।
मनोरंजन
मनोरंजन
खेल टीवी/ सिनेमा
बास्केटबाल, क्रॉकेट, क्रिकेट, एंगलिंग, फुटबाल, गोल्फ, हॉकी, हंटिंग, सेलिंग, शूटिंग, स्कवैश और टेनिस खेलने की सुविधा उपलब्ध है। हफ्ते में दो बार मुला ऑडिटोरियम में फिल्में दिखायी जाती हैं
ऑफिसर्स मेस
  • कॉलेज के नजदीक ही ऑफिसर्स मेस स्थित है।
  • शादीशुदा अधिकारी और उनके परिवार विशेष व्यवस्थाओं के तहत छोटी अवधि के लिये ऑफिसर्स मेंस में ठहराये जा सकते हैं।
नौकर

कॉलेज ने घरेलू नौकरों का पैनल बनाया हुआ है जो सेवा के लिये उपलब्ध रहते हैं। इनका मासिक वेतन 375 से लेकर 600 रुपए प्रति माह तक होता है।

हथियार/ गोला-बारूद
हथियार/ गोला-बारूद
आयात अभिरक्षा
कार्य संबंधी जरूरतों के लिये अधिकारियों द्वारा हथियार/ गोला-बारूद आयात किये जाने के लिये उसके भारत पहुँचने पर एक ट्रांजिट लाइसेंस हासिल करना जरूरी होता है। इन अस्त्रों के लिये कॉलेज की ओर से ट्रांजिट लाइसेंस की व्यवस्था की जा सकती है अगर बोर, लाइसेंस, प्रकार, मेकर का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और गोलियों आदि की संख्या की जानकारी उस अधिकारी के भारत पहुँचने से एक महीने पहले दे दी जाती है। अभिरक्षा (कस्टडी)पहुँचने के तुरंत बाद छात्र अधिकारी अपने पास मौजूद हथियार/ गोला-बारूद अपने क्वार्टरमास्टर को दे देंगे ताकि वह शस्त्रागार में सुरक्षित तौर पर रखा जा सके। निजी अस्त्रों को जमा करने और वापस लेने के लिये आवश्यक व्यवस्थायें मौजूद हैं।
जानवर/ पालतू जानवर

बंगले, सर्वेंट क्वार्टर या अहाते में कुत्ते या बिल्ली के अलावा कोई और जानवर रखना प्रतिबंधित है।

बैंकिंग और अन्य सुविधाएँ
बैंकिंग और अन्य सुविधाएँ
बैंकिंग पोस्टल टेलीफोन
कॉलेज के भीतर सिंडिकेट बैंक का एक एक्सटेंशन काउंटर है। कॉल के भीतर एक पोस्ट ऑफिस है। बेस के भीतर एसटीडी/ आईएसडी बूथ है।
होटल और क्लब
होटल और क्लब
होटल क्लब
होटलवेलिंगटन में कोई होटल नहीं है। सबसे नजदीकी होटल कुन्नूर में है जो वेलिंगटन से 3 से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ एक डबल रूम (बोर्डिंग और लॉजिंग) का प्रति दिन का किराया 1000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक है। क्लब वेलिंगटन जिमखाना क्लब, जिसकी कॉलेज से दूरी तकरीबन एक किलोमीटर है, में ठहरने की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। यहाँ प्रति दिन का किराया कुछ इस तरह है- सदस्यों के लिये 725 रुपये और 20 फीसदी टैक्स, सम्बद्ध सदस्यों के लिये 1750 रुपये और 20 फीसदी टैक्स तथा गैर सदस्यों के लिये 2675 रुपये और 20 फीसदी टैक्स (दो व्यक्तियों के लिये)।
यातायात
  • यातायात
    निजी आवागमननीलगिरि में बसों की सुविधा ठीक है, लेकिन कार या स्कूटर का होना एक नियामत की तरह है। कारें भी किराये पर मिलती हैं।
चिकित्सा सुविधायें

कॉलेज का एक मेडिकल इन्सपेक्शन रूम है। जिन मामलों में जाँच या अस्पताल में भर्ती कराये जाने की जरूरत पड़ती है, वे मामले मिलिटरी अस्पताल वेलिंगटन को भेजे जाते हैं, जो कॉलेज से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है। इस अस्पताल में विशेषज्ञों की सेवायें उपलब्ध हैं। अस्पताल में सभी सुविधाओं से युक्त डेंटल सेंटर भी है।

बच्चों के लिये विद्यालय
कुन्नूर और उधागामंडलम् में पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा के लिये कई अच्छे विद्यालय हैं।
पुस्तकालय

कॉलेज के पुस्तकालय में अच्छी संख्या में किताबें हैं।

Back to Top