ऑपरेशन समुद्र सेतु – बंदर अब्बास, ईरान से भारतीय नागरिकों भा नौ पो जलाश्व पर सवार हुए

ऑपरेशन समुद्र सेतु – बंदर अब्बास, ईरान से भारतीय नागरिकों भा नौ पो जलाश्व पर सवार हुए

भारतीय नौसेना के ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत एक अन्य मिशन के लिए 24 जून 2020 की शाम को भा नौ पो जलाश्व बंदर अब्बास, ईरान पहुंचा और 25 जून 2020 को बंदरगाह में प्रवेश किया। अनिवार्य चिकित्सा और सामान की जांच के बाद पोत पर 687 भारतीय नागरिक सवार हुए।

ईरान जाने के दौरान, भा नौ पो जलाश्व के चालक दल ने निकासी अभियान के लिए तैयारियां पूरी की जिनमें सेनीटाइज़ेशन और निकाले जाने वाले यात्रियों के रहने के लिए जगह की तैयारी, मास्क और प्रसाधन के सामान सहित वेलकम किट की तैयारी शामिल थी, और इसके बाद तेहरान में भारतीय दूतावास से प्राप्त प्रति यात्री सूची अनुसार बंक आवंटन किया गया।

इस पोत द्वारा ईरान के अधिकारियों को भारतीय नौसेना द्वारा देश में निर्मित दो एयर इवेक्यूएशन पॉड सौंपे गए।

कोविड-19 से जुड़ी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए जलाश्व पर रहने के स्थानों को तीन क्षेत्रों में बांटा गया है, जिसके तहत वापस लाए जा रहे यात्रियों के साथ-साथ उनके संपर्क में लगातार आने वाले पोत के चालक दल के लिए क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं।

25 जून 2020 की देर शाम को यह पोत बंदर अब्बास से सभी यात्रियों को लेकर रवाना हो गया।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top