भा नौ पो द्रोणाचार्य में पासिंग आउट परेड का आयोजन

भा नौ पो द्रोणाचार्य में पासिंग आउट परेड का आयोजन

31 जनवरी 2020 को भा नौ पो द्रोणाचार्य में आयोजित पासिंग आउट परेड में बांग्लादेश, मॉरीशस, म्यांमार और श्री लंका के नौ नौसैनिक 21 सप्ताह के गनरी इंस्ट्रक्टर (फॉरेन) कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करके ग्रेजुएट हुए। कोर्स में वैज्ञानिक अभिविन्यास चरण, गनरी और मिसाइल युद्धपोत की जानकारी, निर्देशात्मक तकनीकों से प्रदर्शन के लिए एनआईईटीटी चरण, और हथियारों और सेंसर प्रणाली पर प्रशिक्षण वाला उपकरण चरण शामिल किया गया। कमान अधिकारी ने परेड की समीक्षा की और विजेताओं को पुरस्कार दिए। अनीसुर रहमान पीओ (क्यूए-I) (बांग्लादेश) को बेस्ट गनरी इंस्ट्रक्टर (फॉरेन) के लिए एफओसी-इन-सी साउथ रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। जीआई (डब्ल्यू) और जीआई (एस) में मेरिट के समग्र क्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बुक प्राइज क्रमशः बुंदू निएनदेव सीपीओ (मॉरीशस) और मोहम्मद अल अमीन पीओ जीआई (बांग्लादेश) को दिए गए।

  • https://www.indiannavy.nic.in/
  • https://www.indiannavy.nic.in/
Back to Top